दमोह जिले में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। एक वार फिर मंगलवार की देर शाम सड़क हादसा ग्राम हरदुआ के पास से सामने आया है। बताया जा रहा है। की तेज रफ्तार बुलेरो गाड़ी ग्राम हरदुआ से इमलिया की ओर जा रही तभी अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई जिसमे जयसवाल शराब दुकान कम्पनी बालाकोट के शराब दुकान के मैनेजर सहित इमलिया मैनेजर घायल हो गए
ग्राम हरदुआ से इमलिया की ओर वुलेरो सवार शराब दुकान की स्लग लेकर नशे में इमलिया की ओर जा रहे थे जिसमे मृतक अरवेंद्र वाहन चला रहा था वही इस बीच अन्य गाड़ी को देख पीछा किया जिसमें शराब रखी हुई थी पीछा करने के दौरान पीछे से अन्य चार पहिया वाहन को टक्कर मारी जिससे वुलेरो गाड़ी सड़क के नीचे जाकर पलट गई और यह हादसा हो गया लगातार जिले में शाम ढलते ही एक शराब दुकान क्षेत्र से अन्य शराब दुकान क्षेत्र में ब्लेकरी न हो इसके लिए शराब दुकान के ठेकेदार ‘एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे जिसके चलते यह सड़क हादसा हुआ है। या अन्य कारण है इस घटना में पुलिस बारीकी से जांच करती है तो यह सड़क हादसा या हत्या कारण स्पष्ट साफ हो सकता है