अशोकनगर
Trending

युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:पत्नी ने जताया संदेह बोली-एक व्यक्ति से लड़ाई हुई थी,मालिक के भाई ने भी गालियां दी थीं

 

युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:पत्नी ने जताया संदेह बोली-एक व्यक्ति से लड़ाई हुई थी,मालिक के भाई ने भी गालियां दी थीं

अशोकनगर। मारुप एवं पड़रिया गांव के बीच में शनिवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के साथ जो व्यक्ति था उसने पुलिस को बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वही ट्रैक्टर चला रहा था। दोनों शराब के नसें में थे। धान की फसल बेचकर ट्रैक्टर से वापस जा रहे थे। युवक मोड पर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना शनिवार की रात करीब 9:00 के आसपास हुई थी। मृतक का नाम विजय पुत्र अमोल आदिवासी उम्र 30 वर्ष निवासी छपरा थाना ईसागढ़ है। रात के समय मृतक के शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया था। घटना की जानकारी मृतक की परिजनों को दी गई। रविवार की सुबह के समय पोस्टमार्टम के दौरान मृतक की पत्नी पहुंची और उसने पति की मौत पर संदेह जताया। उसने बताया कि रात के समय इन लोगों ने शराब पी और बारेलाल नाम के व्यक्ति से लड़ाई हुई थी।
फार्म हाउस मालिक के भाई ने गालियां दी थी:
मृतक युवक की पत्नी रेखा आदिवासी ने बताया कि वह तीन वर्षों से मारूप निवासी संग्राम सिंह यादव के फार्म हाउस गोरा सिंगवासा में रहकर काम कर रहे हैं। शुक्रवार की रात के समय उनके भाई हरनारायण आए और गालियां दी। बच्चों को भी गालियां दी थी। इसी वजह से शनिवार की सुबह मैंने उनसे कहा कि पैसों का हिसाब कर लो, हमारे ऊपर जो भी पैसा बनेगा वह पैसा हम दे देंगे।
पति ने पत्नी को ऑटो से मायके भेजा:
महिला ने बताया जिसके बाद उसके पति कहने लगे कि तुम कुछ दिनों से मायके नहीं गई हो, मायके चली जाओ। मुझे ऑटो से जबरदस्ती मायके और उरझुरू गांव भेज दिया और कहा कि मैं भी पीछे से आ रहा हूं। महिला ने बताया कि उसे घटना की जानकारी सुबह के समय एक व्यक्ति ने गांव में जाकर दी तब जाकर पता चला। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे के आसपास घटना हुई है। उसके साथ में एक व्यक्ति था उसने बताया था कि वह दोनों ने शराब पी थी जिस युवक की मौत हुई है वही ट्रैक्टर चला रहा था मोड पर ट्रैक्टर से दोनों गिरने की बात बताई है जो साथ में था उसका कहना है उसे ट्रैक्टर चलाना नहीं आता था। जहां से निकले वहां सीसीटीवी में देखेंगे, कितने बजे निकले, कौन-कौन साथ में थे इन्वेस्टिगेशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!