दमोह. जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप हिरदेपुर में एक युवक स्वयं के अपने शरीर के गले में और भी जगह रेजर पत्ती (ब्लेड) मारकर बुरी तरह सागर नाका चौकी के पीछे वेयरहाउस के पास गंभीर रूप घायल पड़े होने पर मौके पर पहुंची सागर नाका चौकी प्रधान आरक्षक नीरज श्रीवास्तव व दीपेश शुक्ला सहित पुलिस ने घायल राजू पिता राजेंद्र ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी हिरदेपुर को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिसका उपचार डॉक्टर विशाल शुक्ला और डॉक्टर श्रैणिक बजाज द्वारा किया जा रहा है. घायल की हालत फिर हाल गंभीर बताई है, पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.
Related Articles
सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक एवं लाड़ली बहना और स्व-सहायता समूह सम्मेलन के संबंध में कलेक्टर श्री कोचर ने अधिकारियों से कहा सौंपे गए दायित्वों का निर्वाहन समय-सीमा में सुनिश्चित करें
September 26, 2024
Check Also
Close