मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपियों को आजीवन कारावास एवं अर्थ दंड से दंडित किया गया
टीकमगढ़ // दिनांक 25/09/2023 को फरियादी श्रीमती कुशुम आदिवासी ने थाना जतारा में रिपोर्ट लिखाई कि इसके पति मुन्ना आदिवासी की दिनांक 22/09/23 को आरोपिया सुभद्रा आदिवासी उसके पति नथुआ आदिवासी एवं उसकी लड़की आरोपिया राजकुमारी आदिवासी व उनके लड़के के द्वारा उसके पति की गाली देकर लाठी- डंडों, कुल्हाड़ी से मारपीट की थी, जिससे आई चोटों से उसके पति मुन्ना आदिवासी की मृत्यु हो गई थी । जिसकी रिपोर्ट पर थाना जतारा में अपराध क्रमांक – 335/23 धारा 302,323,294,34 भा.द.सं. का कायम किया गया था । उक्त मामले की विवेचना उप निरीक्षक मनोज दुबे द्वारा की गई थी । मामले का विचारण मान.प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जतारा के यहां किया गया एवं मामले की पैरवी शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक रतन सिंह ठाकुर द्वारा की गई । उक्त मामले में न्यायालय द्वारा आरोपियों को दोषसिद्ध पाते हुए आरोपी नथुआ आदिवासी, आरोपीया सुहाद्रा आदिवासी, आरोपिया राजकुमारी ऊर्फ घना आदिवासी निवासी ग्राम देवराहा को आजीवन कारावास एवं ₹2000-2000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।