सागर
Trending

सागर;मध्य प्रदेश में होने जा रहे बांग्लादेश क्रिकेट निरस्त करने शिवसेना मुख्यमंत्री क़ो सौंपेगी ज्ञापन

मध्य प्रदेश में होने जा रहे बांग्लादेश क्रिकेट निरस्त करने शिवसेना मुख्यमंत्री क़ो सौंपेगी ज्ञापन
सागर/ हजारों हिन्दुओं की हत्या कर बांग्लादेश में सैकड़ों हिन्दू मंदिरों क़ो ध्वस्त करने वाले बांग्लादेश की क्रिकेट टीम 5 अक्टूबर क़ो प्रदेश के ग्वालियर में T20 मैच खेलने आ रही है जिस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करने शिवसेना संगठन ने सागर आ रहे मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव क़ो ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया है शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि जिस बांग्लादेश ने हिन्दुओं पर खुलेआम नरसंहार किया है उस देश की क्रिकेट टीम को प्रदेश की सरजमीन पर आने से मुख्यमंत्री क़ो रोकना चाहिए पप्पू तिवारी ने कहा की यदुवंशी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी यह कैसे भूल गए की बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने श्रीकृष्णा जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्णा के कई मंदिरों क़ो तोड़कर सनातन धर्म क़ो आघात पहुंचाया था हिन्दू सनातन धर्म एवं हिन्दुओं का कत्लेआम करने वाले बांग्लादेश की सभी सामाजिक,सांस्कृतिक व खेल गतिविधियो क़ो प्रदेश में होने से मुख्यमंत्री क़ो रोकना चाहिए शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा बांग्लादेश क्रिकेट मैच क़ो ग्वालियर से रोकने के अलाव शिवसैनिक अवैध शेयर मार्केट एडवाइजरी सेंटर संचालक़ो कार्यवाही,पुराने जर्जर भवनों क़ो गिरने,अवैध शापिंग मॉलो की मनमानी पर अंकुश लगाने, बीएमसी में जिला चिकित्सालय के हो रहे मर्जर क़ो रोकने आदि जनसमस्याओं का ज्ञापन सौंपा जाएगा शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा सागर में बेरोजगारी खत्म करने हो रहे इन्वेस्टमेंट का शिवसेना स्वागत करती है लेकिन क्षेत्रीय समस्याओं को नजर अंदाज न किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!