नाजायज संबंध बने हत्या का कारण माता। पिता और बहन ने मिलकर की युवती की हत्या।
विदिशा: जिले के शमशाबाद में नाजायज संबंध के चलते माता पिता और एक बहन ने मिलकर युवती की हत्या कर दी घटना का मुख्य कारण नाजायज संबंध थे दरअसल करीब 1 साल पहले शमशाबाद के एक गांव में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर युवती से दुष्कर्म की जानकारी सामने आई बताया गया है कि युवती के गांव के ही एक युवक से नाजायज अवैध संबंध थे पुलिस ने संदेह के आधार पर युवती और युवक का डीएनए टेस्ट कराया जिसके आधार पर यह क्लियर हो गया कि युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 376 के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था मामले के अनुसंधान के दौरान युवती की हत्या करने की आशंका पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पुलिस के अनुसंधान और जांच पड़ताल में युवती की एक बहन और माता-पिता ही युवती के हत्यारे निकले पुलिस ने उक्त मामले का खुलासा करते हुए पूरे मामले से पर्दा हटा दिया है साथी पूरी घटना में कुल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें एक युवती से अवैध संबंध रखने वाला युवक और माता-पिता और एक बहन शामिल है बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के चलते माता-पिता और बहन ने उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी।