दमोह: नवरात्रि के कार्यक्रमो में सुरक्षा एवं असमाजिक तत्वों गैर हिंदुओ का गरवा पंडाल में प्रवेश वर्जित को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग के सदस्य बड़ी सँख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे जहा 5 प्रमुख विन्दुओ पर एक ज्ञापन सौपा गया है। जिसमे बताया गया कि 3 अक्टूबर से लगने वाली शारदीय नवरात्रि के दौरान दुर्गा जी की स्थापना के साथ उनकी पूजा अर्चना गरबा डांडिया के माध्यम से हिंदू माता- बहनों के द्वारा की जाती है। पिछले वर्षों में देखने में आया है की अनेक समितियां द्वारा गरबा नृत्य के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं जिसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश देखा गया व आयोजकों द्वारा गैर धार्मिक गानों पर नृत्य कराए गए
आयोजकों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने निम्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र में लिखा कि
1. गरबा महोत्सव में बिना पहचान पत्र के पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रवेश वर्जित करेगा।
2. अपने थाना अंतर्गत जो भी गरबा महोत्सव होते हैं उनके साथ एक समन्वय बनाकर अश्लीलता परोस जाने वाले गाने ऐसे गरबा महोत्सव में ना बजे इसका ध्यान आकर्षित करवाना।
3. गरबा महोत्सव में जिस प्रकार की पोशाक एवं वेशभूषा पहनी जाती है यह पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य होता है इस पर पूर्णत रोक लगाई और गरबा नियोजन करने वाले संगठन या समिति इसका विशेष ध्यान रखें।
4. मां भगवती के महापर्व गरबे के दौरान भारी मात्रा में नशे का सेवन करके उपद्रियों एवं अन्य समुदायों के जो युवक शहर का माहौल खराब करते हैं उन पर कड़ी नजर रखी जाए।
5. बिना आधार कार्ड या पहचान पत्र के किसी भी गरबे में युवती या युवा को की एंट्री पूर्णत प्रतिबंध की जाए।
जिसमे बताया गया कि मां भगवती की आराधना के पूर्व बजरंग दल की चेतावनी एवं समन्वय बनाने का कार्य पूर्व में ही ज्ञापन के माध्यम से किया जा रहा है और बजरंग दल इन सभी गरबा महोत्सव पर अपनी कड़ी नजर रखेगा यदि इस प्रकार का कहीं पर भी कोई कृत होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी बजरंग दल तत्काल इसका प्रतिकार करेगा और उसी स्थान पर गरबे महोत्सव को तत्काल बंद कराएग।.इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अजय खत्री,जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा,विभाग मंत्री नरेंद्र जैन,जिला सयोजक गोलू चोवे, राम मिश्रा,अभिषेक तिवारी,श्रवण पाठक,पारस असाटी,सत्यम चौरसिय,दीपक सोनी,रोहित राय अभि चौरसिया,रितिक जहिया,मोहित चौरसिया अनूप मिश्रा,कपिल चौरासिया,राहुल राजपूत,अभिलाष कोरी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही