जिला अस्पताल परिसर में नियम विरुद्ध दो-दो चलाई जा रही केंटीन,मरीजो की जान का खतरा,हुई शिकायत
अभिषेक जैन की रिपोर्ट
दमोह: जिला अस्पताल परिसर में नियम विरुद्ध कैंटीन चलाने को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के दमयंती नगर मंडल के अध्यक्ष राकेश सिंह लोधी के द्वारा दमोह कलेक्टर के नाम एवं प्रतिलिपि मानव अधिकार आयोग भोपाल,अध्यक्ष महिला बाल विकास अधिकारी आयोग भोपाल को एक शिकायत पत्र भेजा है।
जिसमें बताया गया कि जिला अस्पताल परिषर में केंटीन संचालक द्वारा नियम विरुद्ध परिषद के अंदर दो जगह कैंटीन चलाई जा रही है जो की पूर्णता ही नियम विरुद्ध है जबकि अस्पताल परिसर के अंदर होने वाली कैंटीन जो की मात्र 300 वर्ग फुट एरिया में चलाई जा सकती है परंतु वर्तमान में यह कैंटीन ठेकेदार के द्वारा एक की जगह दो जगह केंटीन चलाई जा रही है। जबकि टेंडर प्रक्रिया में अस्पताल परिसर के अंदर 300 वर्ग फुट में केवल एक ही कैंटीन का प्रावधान है। और इसके अतिरिक्त भी कैंटीन संचालक के द्वारा बिजली विभाग से मीटर कनेक्शन नहीं लिया गया और अस्पताल की ही विद्युत का उपयोग किया जा रहा है। जो की पूर्णता नियम के विरुद्ध है।
1. दमोह जिला अस्पताल भवन में घरेलू गैस से खाद्ध सामग्री बनायी जा रही है जिससे अस्पताल में आगजनी होने का खतरा है जिस स्थान पर भवन के अंदर केंटीन स्थापित है वहां पर प्रसूती वार्ड है। जिसके जस्ट उपर एस.एन.सी.यू. में छोटे-छोटे बच्चे का उपचार होता है।
2. यह कि अस्पताल भवन में केंटीन संचालन से अनेको प्रकार के असमाजिक तत्वो का जमावडा होता है जिससे कि मरीजो एवं उनके परिजनो में दहसत का माहौल रहता है।
3. यह कि अनुज्ञप्ति के अनुसार परिसर में एक हि केंटीर सचालित करने का प्रावधान है जवकि एक अनुज्ञप्ति पर अस्पताल के अंदर एवं वाहर केंटीन का संचालन हो रहां है।
इन विन्दुओ को जिसको लेकर दमोह कलेक्टर को शिकायत की गई है अब देखना होगा कलेक्टर और जिला अस्पताल प्रशासन के द्वारा कब कार्यवाही की जाती है।
इनका कहना है।
जानकारी लगते ही तीन दिन पहले। तीन डॉक्टरों की जांच टीम बना गई है। जिसकी जांच चल रही हैं। जो-जो नियम विरुद्ध होगा कार्यवाही की जाएगी
राकेश राय सिविल सर्जन दमोह