देवास: जिले के गांव देवझिरी एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.., गाँव में एक महिला और उसके तीन साल की बेटी का शव मिला है , हैरान कर देना मामला ये है जब कुएँ से महिला का शव निकाला तो उसके पैर में बड़ा सा पत्थर बंधा हुआ मिला..परिजनों का आरोप ससुराल वालों ने पत्थर से शव को बांधकर कुएँ में फेंका, मायके पक्ष का आरोप है की…पिछले साल भी दहेज़ के लिए पति ने मारमार कर तोड़े थे दोनों पैर, घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों पर हत्या का मामले दर्ज कर लिया है.. और पति को गिरफ्तार कर लिया है वीओ 1 – देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव देवझिरी में एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी का कुएं में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई, मायके वालों ने ससुराल वालो पर मारकर फेंकने का आरोप लगाया है, महिला पक्ष पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव इंदौर लेकर आया.. इंदौर में दोनों शव का पोस्टमार्टम करा कर बापिस गाँव भेज दिया है.. इधर पुलिस ने पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है..ओर .पुलिस पूरे मामले कर रही जांच। बीओ – दरअसल आपको बता दे शुक्रवार को देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले गाँव देवझिरी में 23 वर्षीय ममता और उसकी तीन वर्षीय बेटी का कुएं में शव मिला था, ससुराल वालों ने मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी थी, उदय नगर थाना क्षेत्र में चल रहे हैं हंगामे के बाद शनिवार की देर शाम इंदौर पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर पहुंचे हैं, मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता और उसकी बेटी के साथ मारपीट की गई है फिर दोनों को बांधकर कुएं में फेंक दिया गया…, , मृतिका के परिवार जनों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा की पिछले साल पति ने मारपीट करते हुए महिला के दोनो पैर तोड़ दिए थे, दोनो पक्ष की पंचायत के फैसले के बाद ममता को ससुराल छोड़ गए थे। दोनो ही शव पोस्टमार्टम के लिए इंदौर लाए गया । यहां से शवों का पोस्टमार्टम करा कर गांव भेज दिया गया है… यहां पर आज… मृतिका और उसकी मृतक बेटी का अंतिम संस्कार किया जाएगा…
Related Articles
Check Also
Close