मध्य प्रदेश
Trending

 हनुमानजी की मूर्ति की खंडित, असामाजिक तत्वों पर शंका , – शिकायत लेकर मंदिर के पुजारी व हिंदू संगठन पहुंचे थाने, पुलिस ने किया मामला दर्ज

 हनुमानजी की मूर्ति की खंडित, असामाजिक तत्वों पर शंका , – शिकायत लेकर मंदिर के पुजारी व हिंदू संगठन पहुंचे थाने, पुलिस ने किया मामला दर्ज ।

 निवाड़ी जिले की नाराईनाका चौकी अंतर्गत बबेडी पुल के पास आने वाले पाताली हनुमान मंदिर में स्थित हनुमानजी की मूर्ति अज्ञात असामाजिक लोगो ने खंडित कर दी । बता दे कि मूर्ती पैरों के पंजो के पास से खंडित मिली है। घटना की जानकारी लगते ही आरएसएस व हिंदू संगठन के लोगो ने मंदिर पहुंचकर इस पूरी घटना में शामिल लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की । घंटो चले इस घटनाक्रम के बाद मंदिर के पुजारी ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
फरियादी विजयराम पिता भगोले प्रजापति निवासी नदनपुरा गली नंबर 4 थाना सीपरी बाजार झाँसी हाल बबेडी पुलिया के पास पाताली हनुमान मंदिर में रहते है। विजयराम निवाडी के नाराई चौकी पहुंचे और उन्होंने बताया कि वो बबेडी हनुमान मंदिर पर पुजारी है और लोग उन्हें पागल बाबा के नाम से जानते हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह वो करीब 6 बजे उठे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के दरवाजे खुले हुए थे और पास जाकर देखा तो मंदिर में रखी करीब ढाई फीट की पाताली हनुमानजी की मूर्ती पंजों के पास से खंडित हो गई और मूर्ति अपने स्थापित स्थान से नीचे पड़ी हुई थी। मंदिर का बाकी का सामान भी अपनी जगह पर नहीं था और मूर्ती के अन्य अंग सही थे। इससे साबित होता है कि मंदिर में कोई ना कोई दाखिल हुआ है। इसके बाद वो तुरंत थाने पहुंचे और उचित कार्रवाई करने की मांग की। इस घटना से समस्त हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। अतः जितना शीघ्रता के साथ हो सके अपराधियों को पकड कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। इस पूरे मामले में ओरछा थाना प्रभारी जगतपाल घोष ने बताया कि उनके द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!