ब्रेकिंग न्यूज़ विदिशा के खरीफाटक ओवर ब्रिज से पति पत्नी गिरे ,दोनो की मौत
विदिशा: खरीफाटक ओवर ब्रिज से एक पति पत्नी नीचे गिर गए जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इन्हे मृत घोषित काट दिया गया । मृतक का नाम विशाल अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी मोहनगिरि विदिशा बताया जा रहा है और साथ में उसकी पत्नी नेहा थी । दोनो की 6 माह पूर्व ही शादी हुई थी । मृतक विशाल परिवार का इकलौता कमाने वाला अपने 3 भाई बहनों में सबसे बड़ा था ।और ऑटो चलाकर अपना घर चलता था । पूर्व में भी इस ब्रिज से गिरने के कारण 5,6 लोगो की मौत हो चुकी है