मेरा सदैव ही मन रहा है कि जबेरा विधानसभा का हर परिवार स्वस्थ्य एवं समृद्ध रहे-राज्यमंत्री श्री लोधी दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न
दमोह : स्व.श्री हजारी सिंह ठाकुर एवं स्व.श्रीमती माथुरा बाई (दादा-दादी) की पुण्य स्मृति में प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के नेतृत्व में पीपुल्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहित पंडित के सानिध्य में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन तेंदूखेड़ा के क़ृषि उपज मंडी परिसर में संपन्न हुआ ।
स्वास्थ्य शिविर में भोपाल से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क लगभग 7741 लोगों का ओपीडी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में लगभग 1291 ईसीजी, 512 सोनोग्राफी, 1658 आर.बी.एस, 887 डिजिटल एक्स रे, 5184 खून की जांच एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान लगभग 309 गंभीर मरीजों को चिन्हित किया है। जिन्हे आगे के इलाज हेतु भोपाल निशुल्क भेजा जाएगा एवं इलाज उपरांत निशुल्क वापस तेंदूखेड़ा लाया भी जायेगा।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा जबेरा विधानसभा के क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी की निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाए, इसी तारतम्य में दो दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में सभी रोगों के विशेषज्ञ सहित 200 लोगों की टीम पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल से आई है, जिसमें 60 कंसलटेंट डॉक्टर भी है। क्षेत्रवासियों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध हो, इस दिशा में यह बड़ा कदम है, 309 लोग ऐसे चिन्हित किए गए हैं जो गंभीर है, 1200 बिस्तर का पीपुल्स हॉस्पिटल है, जिसमें सारी व्यवस्थाएं की गई है।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा शिविर में गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु मरीजों को बस के माध्यम से भोपाल के लिए रवाना किया गया, जहां मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा एवं रहने खाने के साथ वापसी घर भेजने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा मेरा सदैव ही मन रहा है कि जबेरा विधानसभा का हर परिवार स्वस्थ एवं समृद्ध रहे।
शिविर मे मुख्य रूप से पीपुल्स हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. ए एन महस्के, कार्यकारी सहायक श्री कार्तिकेय सिंह, डॉ अतुल पटेल , डॉ अनुराग, डॉक्टर पीयूष सिंह, डॉ अमित सिंह ,डॉ आकांक्षा सिंघई ,डॉ मनमोहन शाक्य ,डॉक्टर मृदुल शाह ,डॉक्टर रितु गुप्ता , डॉक्टर अंकुर चौरसिया, डॉक्टर रिचा तोमर, डॉक्टर स्वप्निल पौराणिक, डॉ प्रशांत जैन मौजूद थे।