मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो सुनिश्चित किया जाये:कलेक्टर
दमोह: जिला कार्यालय सभाकक्ष में मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में चल रहे काम की समीक्षा करते हुए कहा कि जो काम चल रहे हैं, वह समय सीमा के अनुसार पूर्ण हो। कार्यकारी एजेंसी से कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में हो सुनिश्चित किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि हर सप्ताह मेडिकल कॉलेज की साइट की विजिट करेंगे और पीआईयू के अधिकारी उनके साथ सहयोग करेंगे। लगातार इसकी हर 15 दिन में समीक्षा की जाएगी, ताकि निर्माण कार्य समय सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो सके। वह कल साइट का भ्रमण भी करेंगे साथ ही इस दौरान सी.एम. राइज स्कूल की साइड भी जाएंगे और उसका निरीक्षण करेंगे।
सीएम राइज स्कूल भवनो की समीक्षा कर दिए गए निर्देश
इसी क्रम में जिले में बन रहे सीएम राइज स्कूल निर्माणधीन कार्यो की समीक्षा की। ज्ञात हो की जिले में 6 सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं दमोह में एक, हटा में एक, पथरिया में एक, पटेरा में एक, जबेरा में एक तथा तेंदूखेड़ा में भी एक सीएम राइज स्कूल का निर्माण चल रहा है, की समीक्षा की गई।
निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यकारी एजेंसी को सख्त निर्देश दिए कि हर काम पूर्ण गुणवत्ता के साथ और समय सीमा में पूर्ण होना चाहिए। चल रहे कार्यों का चार्ट बनाया जाएगा और हर 15 दिन में उनके द्वारा समीक्षा की जाएगी। साथ ही सभी संबंधित प्राचार्य को निर्देशित किया कि वह हर सात दिन में दो बार निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण करेंगे, यदि कोई भी चीज उसमें कमी होती है तो वह उनके संज्ञान में लायेंगे।