250 छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को बताए गए यातायात के नियम,केंद्रीय विद्यालय दमोह में चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान
दमोह :सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात जागरूकता हेतु पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन थाना प्रभारी यातायात दलबीर सिंह मार्को द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दमोह में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 250 छात्र-छात्राएं तथा स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
थाना प्रभारी यातायात श्री मार्को ने 18 वर्ष के पूर्व बिना वैध लाइसेंस के वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन में सदैव हेलमेट लगाने, सड़क पार करने के तरीके, घायलों की सदैव मदद करने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने, यातायात सिग्नल तथा संकेत का पालन करने के साथ-साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने की समझाइए दी। साथ ही अपने परिवारजन, रिश्तेदार, परिचितों एवं पड़ोस के लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने की अपील की गई। विद्यालय के उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवम स्टाफ को यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट का वितरण भी किया गया।इस दौरान स्लोगन यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित घर पहुंचे, दमोह पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर के माध्यम से भी जागरूक किया गया।