लोकल न्यूज़
Trending

जिला न्यायाधीश ने सपत्नीक किया रक्तदान,जिला न्यायालय परिसर दमोह में रक्तदान शिविर सम्पन्न

 

दमोह :राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय प्रकाश मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर दमोह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश शरत चंद्र सक्सेना द्वारा रिबिन काटकर किया गया। उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव धर्मेश भट्ट सहित उनकी पत्नि गरिमा भट्ट, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामसिंह बघेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रिया राठी, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, सहायक ग्रेड-3 जितेन्द्र अवस्थी, अधिवक्ता विलाल मोहसिन खान, आलोक ठाकर, सहायक ग्रेड-1, श्री तरूण कुमार सोनी, असिस्टेंट, लोक अभियोजन, गजेन्द्र कुमार अहिरवार, असिस्टेंट, लोक अभियोजन, किशन सविता, संविदा चौकीदार द्वारा रक्तदान कर उक्त शिविर में सहभागिता कर रक्तदान करने हेतु आमजन को रक्तदान किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया।

जिला न्यायाधीश/सचिव धर्मेश भट्ट ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराना है, जिससे कि जरूरत पड़ने पर हम किसी व्यक्ति की जान की रक्षा कर सकें। इसलिए हमें रक्तदान कर अपने इस कर्तव्य को समझना चाहिए। कई बार जरूरत के समय रक्त उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को जान गवानीं पड़ती है, इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जिला अस्पताल के समन्वय से उक्त कार्यक्रम आयोजित कर ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति की कर जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। रक्तदान का महत्व हमें तब समझ में आता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है रक्तदान कर जहां हम किसी व्यक्ति को जीवनदान देने का कार्य करते है वही दूसरी ओर स्वंय को भी आत्मसंतुष्टि मिलती है। उन्होने कहा कि रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका निर्माण नहीं किया जा सकता।

जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने बताया उक्त रक्दान शिविर में कुल 11 यूनिट रक्त का दान किया गया। जिस हेतु उन्होंने समस्त रक्तदानकर्ता अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, द्वारा उक्त रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता करने पर आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय दमोह अंजनी नंदन जोशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दमोह रामसिंह बघेल सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ दमोह कमलेश भारद्वाज, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक, रक्तकोष अधिकारी अमित जैन, लैब टेक्निशियन ब्लड बैंक, अधिवक्तागण, कार्यालयीन कर्मचारीगण व ब्लड बैंक स्टॉफ उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!