दमोह. सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत की किल्लाई नाका स्थित बैंक चौराहा के समीप मटके बेचने वाले कुम्हार के साथ तीन-चार लोगों ने लाठियों से मारपीट कर दी,जिन्हें उपचार के लिए 108 की मदद से दमोह जिला अस्पताल लाया गया है, कुम्हार की हालत फिर हाल डॉक्टर ने गंभीर बताई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हरिशंकर पिता बाबूलाल चक्रवर्ती उम्र 37 वर्ष निवासी जबलपुर नाका दमोह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,तो घायल की पत्नी ने बताया कि तीन चार लोग मटके खरीदने आए थे मटका का दाम कम देने को लेकर विवाद करने लगे, थोड़ी देर बाद तीन चार लोगों ने पुनः आकर लाठियों से हमें और मेरे पति के साथ मारपीट कर दी, जहां जिला अस्पताल में पति-पत्नी का इलाज जारी है,वहीं पति को कमर और पसली में गंभीर चोट आने पर हालत गंभीर बताई गई.
Related Articles
Check Also
Close