लोकल न्यूज़
Trending

छेड़छाड़ में घायल गर्ववती महिला को जिला अस्पताल में नही मिला पर्याप्त उपचार

विश्व हिंदू परिषद सहित हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रर्दशन,दुवारा इस तरह की घटना न हो हिन्दू संगठनों ने दी चेतावनी

रिपोर्ट अभिषेक जैन

दमोह: बिगत दिवस हुए बसस्टेंड पर हुए दो पक्षों के बीच मे विवाद के घायलो के साथ जिला अस्पताल के मेनगेट पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं हिन्दू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ जिला अस्पताल पहुँचे और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया इस दौरान सिविल सर्जन राजेश नामदेव और डियूटी डॉ ए रेडी के खिलाप हाथों में तख्ती लिए जमकर नारेबाजी की जिसमे लिखा हुआ था अफसरशाही बन्द करो गरीबो से न्याय करो,अस्पताल में दलाली बन्द करो,भृष्ट डॉ को बर्खास्त करो इस दौरान एसडीएम आएल बागरी सहित सिटी कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुँची मामला शुक्रवार की दुपहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड का है। जहां पटा-बेलन बनाने वाले समाज के दर्जनों लोग हथियार लेकर सड़कों पर निकल आए थे मामला समाज की एक महिला की छेड़खानी से जुड़ा हुआ था इस समाज के लोगों का आरोप था कि समुदाय विशेष के एक युवक ने हैंड पंप पर पानी भर रही महिला से छेड़खानी की। एक युवक आरोपियों को रोकने पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और मामला कोतवाली पहुँचा था। जहा घायलो को पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिमसें एक गर्ववती महिला और एक पुरुष था

 

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय खत्री ने बताया
शुक्रवार को बस स्टैंड पर विवाद हुआ था जिनलोगों को चोट लगी थी वह थाने गए थे एफआईआर के लिए जिसके बाद एम एल सी के लिए जिला अस्पताल आए हुए थे जिसके सिर में चोट थी एम गर्भवती महिला को पेट मे चोट लगी थी उसकी डॉ के द्वारा सोनोग्राफी नही करवाई जिसको लेकर हम लोगो में आकोश था पीड़ित के साथ हम लोग पहुचे जहा नारेबाजी की इस दौरान सिविल सर्जन और एस डी एम ने डॉ की गलती स्वीकार की

नित्या प्यासी ने कहा बस स्टैंड पर लगातार घटनाएं घटती आ रही हैं समुदाय विशेष के द्वारा लगातार लव जिहाद जैसे काम किए जा रहे है। कल पांच महीने गर्व से थी महिला उसके साथ युवक के द्वारा छेड़छाड़ की गई महिला के द्वारा आवाज उठाई गई तो बेरहमी से पीटा गया उसके साथ आए आदमी को पीटा जिसकी एक आँख में गम्भीर चोटे है रातभर खून बहता रहा जब गर्ववती महिला जिला अस्पताल आई तो साधरण एमएलसी कर दवाई देकर डॉ ने घर भेज दिया रातभर महिला को तकलीफ होती रही डियूटी डॉ ने सोनोग्राफी भी नही की हम ने डॉ से दुवारा वात कर कहा सोनोग्राफी करवाइए सीटी स्कैन करवाए गम्भीर चोटे है। न्यूरो को लेकर कोई शिकायत हो सकती है। सिविल सर्जन डॉ को निर्देश दे रहे थे और यह स्टाप पालन नही कर रहा जैसे ”दिया तले अंधेरा” जैसा सिस्टम चल रहा था जिसको देख मजबूरन हिन्दू संगठनों ने पीड़ित परिवार के साथ आना पड़ा और विरोध प्रदर्शन किया जिला अस्पताल पर आरोप लगाते हुए एस डी एम से कहा जिस तरह के यहां कृत्य किए जा रहे है। जिसमे खून की दलाली,जांच के नाम पर दलाली,जो पैसा देता है। उनका काम होता है। ऐसे गरीब लोग आते है तो भगा दिया जाता है। चेतावनी देते हुए कहा अगर इस तरह की दुवारा घटना होती है तो प्रांगण के वाहर उग्र प्रदर्शन होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

सिविल सर्जन डॉ राजेश नामदेव का कहना है कि इलाज को लेकर घायलों की कुछ समस्या थी उसे सुन लिया गया है और उनका बेहतर इलाज किया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्ष अंजू खत्री ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण सही इलाज नहीं मिल रहा था। इस बात को अधिकारियों ने भी स्वीकार किया है। आज जब हम लोगों ने विरोध किया उसके बाद एसडीएम और सिविल सर्जन ने बैठकर चर्चा की और उन्हें यह भरोसा दिलाया है कि फिर से उनकी पूरी जांच की जाएगी और एमएलसी रिपोर्ट दोबारा कोतवाली भेजी जाएगी इसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!