राजनीतिलोकल न्यूज़
Trending

लोकसभा चुनाव में फिसड्डी रहा दमोह पिछले चुनाव की अपेक्षा कम हुआ मतदान

रिपोर्ट अभिषेक जैन 

दमोह: दमोह लोकसभा सीट के लिए गुरुवार 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जिला प्रशासन एवं कलेक्टर के द्वारा लोकसभा चुनाव मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए हरसक प्रयास किये जिसमे जिले से लेकर व्लाक स्तर तक जागरूकता रैली एवं विभन्न प्रकार सहित कई आयोजन में लाखों रु फूक दिए गए परन्तु इतने के बाद भी विगत लोकसभा चुनाव में लगभग 65.80% मतदान का प्रतिशत रहा था किंतु इस वार लगभग 56.48% जो कि करीब 9.04% कम रहा जब मतदान करने वाले लोगो से इस सम्बंध में चर्चा की गई तो मतदान कम होने का कारण प्रतिशत भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी लोधी समाज से होने के कारण यह सिर्फ जातिगत चुनाव होने की कही गई। इस कारण लोगो ने मतदान के प्रति रुचि नही दिखाई वही कुछ लोगो का यह कहना है। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे इस लिए दलबदलू होने की एवं वही कांग्रेस के प्रत्याशी दमोह जिले के ना होने कर कारण बोट करने के लिए रुचि नही दिखाई माना यह जा रहा है। कि दमोह लोकसभा चुनाव मे सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में था इन् महत्वपूर्ण कारणों के कारण मतदान प्रतिशत कम हुआ। जो शाम 6 बजे तक चला। इसके बाद लाइन में लगे वोटरों को वोट डालने के लिए पर्ची दी गई। यहां कुल 56.48 फीसदी मतदान हुआ। सुबह तो यहां लोगों में मतदान को लेकर खास उत्साह देखा गया, लेकिन दिन ढलते-ढलते इसमें कमी आई और मतदान 60 फीसदी के पार भी नहीं पहुंचा। एक केंद्र पर मतदान देरी से शुरू हुआ तो पूर्व मंत्री जयंत मलैया भड़क गए। बीजेपी प्रत्याशी  राहुल सिंह ने पत्नी के साथ मतदान किया। कांग्रेस प्रत्याशी भी अपने बूथ पर पहुंचे और वोट डाला।

07-दमोह संसदीय क्षेत्र में 56.48 प्रतिशत हुआ मतदान
07-दमोह संसदीय क्षेत्र का मतदान निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार दमोह में 56.48 प्रतिशत मतदान हुआ । विधानसभा वार मतदान के तहत 38-देवरी में 53.25 प्रतिशत, 39-रहली में 50.65 प्रतिशत, 42-बण्डा में 56.69 प्रतिशत, 53- मलहरा में 56.55 प्रतिशत, 54- पथरिया में 57.82 प्रतिशत, 55-दमोह में 58.02 प्रतिशत, 56- जबेरा में 58.53 प्रतिशत एवं 57-हटा (अजा) में 59.98 प्रतिशत मतदान प्रतिशत सामने आया है।
विधानसभा वार पुरूष एवं महिला मतदान के तहत 38-देवरी में 58.45 प्रतिशत पुरूष 47.51 प्रतिशत महिला, 39-रहली में 56.54 प्रतिशत पुरूष एवं 44.17 प्रतिशत महिला, 42-बण्डा में 61.04 प्रतिशत पुरूष एवं 51.75 प्रतिशत महिला, 53- मलहरा में 60.23 प्रतिशत पुरूष एवं 52.34 प्रतिशत महिला, 54- पथरिया में 63.05 प्रतिशत पुरूष एवं 52.06 प्रतिशत महिला, 55-दमोह में 61.93 प्रतिशत पुरूष एवं 53.88 प्रतिशत महिला, 56- जबेरा में 61.68 प्रतिशत पुरूष एवं 55.14 प्रतिशत महिला तथा 57-हटा (अजा) में 63.99 प्रतिशत पुरूष एवं 55.61 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया ।
संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा 38-देवरी में 116402, 39-रहली में 123849, 42-बण्डा में 142313, 53- मलहरा में 132630, 54- पथरिया में 138361, 55-दमोह में 144313, 56- जबेरा में 141075 एवं 57-हटा (अजा) में 148552 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें 38-देवरी में 218576, 39-रहली में 244526, 42-बण्डा में 251043, 53- मलहरा में 234555, 54- पथरिया में 239295, 55-दमोह में 248713, 56- जबेरा में 241031 एवं 57-हटा (अजा) में 247667 निर्वाचकों ने भाग लिया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने किया मतदान

दमोह : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 07-दमोह संसदीय क्षेत्र का मतदान आज संपन्न हुआ। शासकीय जेपीबी उच्चतर माध्यमिक शाला में बने आदर्श मतदान केन्द्र में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने वोटर सेल्फी पांइट पर फोटो भी खिचवाई।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर ने कहा सुबह से मतदान चल रहा है, यह मेरे लिए भी बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि पहली बार मैंने अपना वोट दमोह लोकसभा क्षेत्र से डाला है, इसका एक अलग ही आनंद है और बड़ी खुशी है। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा मैंने अपना वोट ट्रांसफर करवाया था भोपाल से दमोह के लिए कि यहां पर जो जागरूकता है उसमें पार्टिसिपेट करता हूं और लोगों के बीच में एक संदेश जाए की हम सभी मिलकर यहां पर वोट कर रहे हैं। हम सब वोट देने जा रहे हैं और इस पूरी प्रक्रिया में शामिल है। उसी के तत्वाधान में मैं और कलेक्टर साहब आज यहां वोट करने आए है। अभी तक जो व्यवस्था देखी है इसमें ऐसी कोई कमी नजर नहीं आ रही है। शहर में भी अभी तक जो मतदान हुआ है, वह काफी शांति प्रिय तरीके से हुआ है।

पानी की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार एसडीएम के आश्वासन के बाद माने


लोकसभा आम चुनाव के बीच पथरिया विधानसभा के एक गांव कनारी में लंबे समय से चल रही पानी व सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि लंबे समय से समस्या होने के बावजूद भी प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण समस्याओं के स्थाई समाधान की मांग की। बाद में ग्रामीणों को पानी सप्लाई के लिए पथरिया एसडीएम तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, सीईओ मनोज गुप्ता ग्रामीणों का मनाया गया बाद में एसडीएम द्वारा आश्वासन दिया गया तो उन्होंने वोट मतदान किया। दोपहर 12 बजे तक भी गांव का एक भी ग्रामीण मतदान केंद्र पर मतदान करने नहीं पहुंचा। गांव में करीब 570 मतदाता हैं।

मतदान केंद्र की अव्यवस्था पर भड़के पूर्व वित्त मंत्री मलैया

मागंज वार्ड 5 मतदान केंद्र सैंट नॉरबर्ट स्कूल में मतदान करने पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और दमोह विधायक मतदान केंद्र की अवस्थाओं को लेकर भड़क गए।
यहां लोगों की कतार लग चुकी थी लेकिन मतदान शुरू नहीं किया गया था। जयंत मलैया खुद मतदान करने के लिए यहां पहुंचे थे, हालांकि विधायक की फटकार के बाद यहां पर मतदान शुरू कर दिया गया।

पूर्व वित्त मंत्री व दमोह विधायक जयंत मलैया ने डाला वोट

दमोह में पूर्व वित्त मंत्री व दमोह विधायक जयंत मलैया ने वोट ने अपना वोट दिया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि सुबह से लोग मतदान के लिए उत्साहित हैं। कतार लग चुकी हैं और यह अच्छा साइन है। उन्होंने कहा कि वह लोगों से अपील करते हैं कि वह अपने घरों से निकले और मतदान करें।

ग्रेसी खत्री ने किया पहली बार मतदान

लोकतंत्र में प्राप्त मताधिकार का पहली बार प्रयोग करते हुए शहर के बूथ क्रमांक 137 नंबर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमन खत्री की बिटिया ग्रेसी खत्री ने लोकतंत्र के महायज्ञ में पहली बार अपने वोट की आहुति दी

मतदान कराकर लोट रहे मतदाल दल का
कलेक्टर ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान कराकर लौटने वाले मतदान दल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। मतदान दल मतदान कराकर वापिस लौट रहे हैं।

पूर्व प्राचार्य के.सी. जैन शरीर में पैरालिसिस होने पर भी उत्साह के साथ पहुंचे वोट देने

संसदीय क्षेत्र के सागर के बंडा में उ.मा.वि. मगरधा के पूर्व प्राचार्य वार्ड 08 निवासी के.सी. जैन शरीर में पैरालिसिस होने से व्हीलचेयर पर चलते हैं, लेकिन लोकतंत्र के पर्व पर वोट डालने से नहीं चूके। श्री जैन ने अपने 38 साल की सेवा काल में शिक्षक और प्राचार्य की नौकरी करते हुए स्वयं भी चुनाव ड्यूटी कई बार कर चुके हैं। जैसे-जैसे चुनाव सामने आता गया, उनमें उत्साह बढ़ता गया और वह मतदाता पर्ची, आधार कार्ड वगैरह संभालकर रखने लगे। निर्वाचन अमला दिव्यांगों के लिए जब घर पर वोट डलवाने पहुंचा तो उन्होंने कहा कि मैं स्वयं वोट डालने मतदान केंद्र जाऊंगा। हुआ भी यही, वे पुत्र अरविंद जैन, पत्नी विद्या जैन के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 149 शासकीय  उ.मा.वि. बंडा  व्हीलचेयर पर पहुंचे और मतदान केंद्र के अंदर जाकर मतदान किया।

मतदान के मामले में 82 साल के इंद्र कुमार जैन अपने आपको नौजवान मानते हैं दूसरे बुजुर्गों से भी वोट डालने किया आग्रह

दमोह संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बंडा के वार्ड क्रमांक 9 के निवासी इंद्र कुमार जैन की उम्र 82 वर्ष है, लेकिन वे अपने आप को नौजवान बुजुर्ग मानते हैं। श्री जैन अन्य बुजुर्गों से भी मतदान करने की अपील करते हैं। इंद्र कुमार जैन वर्षों पूर्व बैंक में सुपरवाइजर थे। नौकरी छोड़कर वे ग्राम पंचायत के सरपंच का भी चुनाव लड़ चुके हैं। मतदान क्यों जरूरी है पूछने पर ,कहते हैं – यह हमारा नैतिक उत्तरदायित्व है। वे अपना उत्साह बनाए रखना चाहते हैं और दूसरों से भी कहते हैं कि लोकतंत्र के महापर्व पर अपने अधिकार का उपयोग करना न भूले। छड़ी लेकर साथ चलते हैं लेकिन उन्हें किसी के सहारे की जरूरत नहीं पड़ती।

सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक
समय  मतदान प्रतिशत
9 बजे तक 13.34%
11 बजे तक 26.8%
1 बजे तक 37.57%
3 बजे तक 45.69%
5 बजे तक 53.66%
6 बजे तक 56.40%

दमोह लोकसभा में 14 प्रत्याशी मैदान में
1)राहुल सिंह लोधी। /भाजपा
2)तरबर सिंह लोधी (बन्टू भैया) /कांग्रेस
3)इंजीनियर गोवर्धन राज /बहुजन समाज पार्टी
4)मनु सिंह मरावी/भारत आदिवासी पार्टी
5)राजेश सिंह सोयाम/ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
6)भैया विजय पटेल (कुर्मी)/भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
7)तरवर सिंह लोधी/ निर्दलीय
8)दुर्गा मौसी/निर्दलीय
9)नीलेश सोनी/निर्दलीय
10)नंदन कुमार अहिरवार/निर्दलीय
11)राकेश कुमार अहिरवार/निर्दलीय
12)राहुल भैया/निर्दलीय
13)राहुल भैया/निर्दलीय
14)वेदराम कुर्मी/निर्दलीय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!