लोकल न्यूज़
Trending

कुंडलपुर महोत्सव 2024 हेतु रूट चार्ट तैयार,दमोह पुलिस ने किया जारी

दमोह: कुण्डलपुर में आयोजित होने वाले आचार्य पद पदारोहण कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारतवर्ष से बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयायियों एवं श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए दमोह कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन दमोह जिले की यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु निम्नानुसार कुण्डलपुर की ओर जाने एवं कुण्डलपुर की ओर से आने वाले वाहनों का मार्ग, भारी वाहनों का डायवर्सन, वन-वे एवं पार्किंग व्यवस्थापित की जाती है। सभी श्रद्धालुओं एवं राहगीरों से अनुरोध है कि असुविधाओं से बचने के लिए निर्धारित मार्ग, वन-वे, भारी वाहन डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था का पालन करना सुनिश्चित करें।

*भारी वाहन प्रवेश निवेष*

निम्नलिखित स्थानों से कुण्डलपुर (पटेरा) की ओर जाने वाले भारी वाहनों का निम्ललिखित स्थानों से दिनांक 15.04.2024 के दोहपर 12:00 बजे से दिनांक 17.04.2024 दोपहर 12:00 तक प्रवेश प्रतिबंधित किया जाता है।
1)हटा से पटेरा की ओर जाने वाला मार्ग (स्थान कोर्ट तिराहा हटा)
2)यादव से ढाबा के सामने रूसल्ली तिराहा देवडोंगरा की ओर जाने वाला मार्ग (स्थान- हटा दमोह रोड)

3) बनगांव से हिण्डोरिया की ओर जाने वाला मार्ग (स्थान हटा दमोह रोड) रनेह से पटेरा की ओर जाने वाला मार्ग (स्थान- रनेह)

4) पबई से कुण्डलपुर की ओर जाने वाला मार्ग (स्थान- ग्राम नयागांव)
5)कुम्हारी तिराहा (स्थान – ग्राम कुम्हारी)
6) समन्ना तिराहा से कुण्डलपुर की ओर (स्थान- ग्राम समन्ना)
7) बांदकपुर फाटक चौराहा (स्थान- दमोह-कटनी रोड)
8)कस्बा हिण्डोरिया चौराहा

वन-वे मार्ग

दिनांक 15.04 2024 को दोपहर 12:00 बजे से 16.04.2024 के दोपहर 15:00 बजे तक समन्ना तिराहा से कुण्डलपुर तक
का मार्ग कुण्डलपुर की ओर चार पहिया एवं श्रद्धालु बसों हेतु वन-वे रहेगा। (परमिट बसों को छोड़कर) दिनांक 16.04.2024 को दोपहर 15:00 बजे से 17.04.2024 दोपहर 12:00 बजे तक कुण्डलपुर से समन्ना तिराहा तक दमोह की ओर चार पहिया एवं श्रद्धालु बसों हेतु वन-वे रहेगा। (परमिट बसों को छोड़कर)

कुण्डलपुर पहुंच मार्ग*

जबलपुर की ओर से आने वाले वाहनों का कुण्डलपुर पहुंच मार्गः-1)अभाना मारूताल समन्ना तिराहा करैया फाटक हिण्डोरिया देवडोंगरा पटेरा कुण्डलपुर
2)अभाना मारूताल समन्ना तिराहा बांदकपुर फाटक चौराहा हिण्डोरिया देवडोंगरा पटेरा कुण्डलपुर
3)अभाना बनवार बांदकपुर बांदकपुर फाटक चौराहा हिण्डोरिया देवडोगरा पटेरा कुण्डलपुर
4) अभाना बनवार बांदकपुर बांदकपुर फाटक चौराहा कुम्हारी कुण्डलपुर
5) सहोरा बहोरीबंद रैपुरा कुम्हारी कुण्डलपुर
6)सागर की ओर से आने वाले वाहनों का कुण्डलपुर पहुंच मार्गः-
7)पावरग्रिड प्वाईंट बाईपास सरदार पटेल तिराहा (ओवरब्रिज) इमलाई तिराहा मुक्तिधाम तिराहा बनगांव हटा पटेरा बायपास कुण्डलपुर
8)बण्डा केरबना बटियागढ़ नीमन तिराहा 9)मगरोन हटा पटेरा बायपास कुण्डलपुर

छत्तरपुर/टीकमगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों काकुण्डलपुर पहुंच मार्ग:-
बडामलहरा, दरगुवां तिराहा,रजपुरा,मगरोन हटा,पटेरा,कुण्डलपुर,बडामलहरा,हीरापुर तिराहा,बक्सवाहा,बटियागढ,मगरोन,हटा,पटेरा,कुण्डलपुर

*पन्ना की ओर से आने वाले वाहनों का कुण्डलपुर पहुंच मार्गः-
1)अमानगंज गन्यारी हटा पटेरा कुण्डलपुर
2) अमानगंज गन्यारी बनौली हटा कुण्डलपुर
3) पबई मोहन्द्रा बनौली माडवा कुण्डलपुर कटनी की ओर से आने वाले वाहनों का कुण्डलपुर पहुंच मार्गः-
4). रीठी रैपुरा कुम्हारी कुण्डलपुर
अपील करते हुए कहा है कि कुण्डलपुर जाने वाले वाहन जिस गार्ग से जायेंगे वापसी के दौरान उसी मार्ग का उपयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!