ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक श्रमण मुनि श्री समयसागर जी महाराज की 9 अप्रैल को कुंडलपुर में ऐतिहासिक अगवानी
ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक श्रमण मुनि श्री समयसागर जी महाराज की 9 अप्रैल को कुंडलपुर में ऐतिहासिक अगवानी
कुंडलपुर दमोह। युगश्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज की समतापूर्वक समाधि हो जाने के पश्चात उनकी विरासत को सहेजने नव आचार्य पदारोहण 16 अप्रैल को कुंडलपुर में होने जा रहा है ।आचार्य श्री के सभी शिष्य कुंडलपुर पहुंच रहे हैं। जेष्ठश्रेष्ठ निर्यापक श्रमण मुनि श्री समयसागर जी महाराज का मंगल प्रवेश कुंडलपुर की पावन धरा पर 9 अप्रैल को होने जा रहा है ।मुनि संघ की भव्य अगवानी हेतु गांव-गांव ,नगर नगर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों का काफिला कुंडलपुर पहुंच रहा है। पटेरा से लेकर कुंडलपुर तक जन सैलाब उमड़ने अनेक जगहों से बड़ी संख्या में बसों, कारों, दो पहिया वाहनों से लोगों के आने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। अनेक मुनि आर्यिका संघों के भी साथ में प्रवेश करने की संभावना है। अगवानी की भव्य तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
मुनि आर्यिका संघों की आहारचर्या हेतु चौकों की पर्याप्त व्यवस्था
कुंडलपुर दमोह । सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र, जैनतीर्थ कुंडलपुर में 16 अप्रैल को आचार्य पद पदारोहण महोत्सव आयोजित किया गया है। कुंडलपुर की पावन धरा पर संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के शिष्यों मुनि आर्यिका संघों का निरंतर आगमन हो रहा है ।कुंडलपुर में विराजित मुनि आर्यिका संघों की आहारचर्या हेतु लगभग 250 चौके लगाए जा रहे हैं। जिनमें मुनि आर्यिका संघों की आहारचर्या संपन्न हो रही है ।चौका व्यवस्था में संलग्न चौका प्रभारी गिरीश नायक अपनी टीम के साथ रात दिन चौका आवंटन व्यवस्था देख रहे हैं ।इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आहार वाटिका एवं व्ही आई पी कॉटेज मिलाकर 225चौके आवंटित किए जा चुके हैं।इसके अलावा धर्मशाला में भी चौके आवंटित हुए हैं ।करीब 400 साधुओं के लिए 400चौकों की व्यवस्था जुटाई जा रही है । चौका में चौके का सामान बर्तन ,कुएं का जल, दूध आदि उपलब्ध कराया जा रहा है ।दूध की आपूर्ति में अरविंद अथाई वाले निरंतर सेवारत हैं ।प्रभारी गिरीश नायक, विद्युत चौधरी ,संजय दिगंबर, अरविंद अथाई वाले,नेमचंद डायमंड ,जवाहर जैन ,बाहुबली हटा ,तरुण हटा ,संतोष मास्साब, विकास केवीएस चौका व्यवस्था में तत्परता से जुटे हुए हैं । जय कुमार जैन जलज ने बताया मुनि आर्यिका संघ जब आहार चर्या हेतु निकलते हैं तब कुंडलपुर में अनुपम दृश्य उपस्थित होता है। पूरा क्षेत्र हे स्वामी नमोस्तु नमोस्तु–, हे माता जी वंदामि वंदामि– की ध्वनि से गुंजायमान हो जाता है। बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने चौका में पड़गाहन के लिए खड़े होते हैं। हाथों में कलश ,नारियल, फल, द्रव्य सामग्री लेकर नवधा भक्ति पूर्वक पड़गाहन करते हैं और आहारचर्या कराकर अपने भाग्य को सराहते पुण्यार्जन कर रहे हैं।