लोकल न्यूज़
Trending

तीर्थ यात्रियों की बस लूटने की कोशिश:दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे की घटना, बदमाशों ने पथराव किया, यात्री चिल्लाए तो भागे

दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस को लूटने की कोशिश की गई। घटना बुधवार देर रात की है। करीब तीन से चार बदमाशों ने चलती बस पर पथराव किया और बस को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस बेकाबू होने से बच गई, ड्राइवर ने बस को खड़ा कर दिया। फिर तत्काल ही बस में सवार यात्री बस से नीचे उतरे और जोर-जोर से हल्ला करना शुरू कर दिया। डर के मारे अज्ञात बदमाश वहां से भाग गए।

मंडला निवासी ड्राइवक विनय ठाकुर ने बताया कि वह बालाघाट से बस (एमपी 51 p0158) से तीर्थ यात्रियों को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था। दमोह से करीब 12-13 किलोमीटर पहले स्टेट हाईवे पर हथनी गांव तिराहे के पास कुछ बदमाशों ने अचानक बस के सामने आकर पथराव किया, जिसमें बस के दोनों फ्रंट कांच और साइड कांच टूट गए। दो यात्रियों को चोटें भी आई हैं।

ड्राइवर का कहना है कि आरोपियों को देखकर ऐसा लगा जैसे वह बस लूटने का प्रयास कर रहे हो, लेकिन तभी बस में मौजूद यात्री आक्रामक हो गए, जिससे डर के मारे वह बदमाश वहां से भाग निकले। इसके बाद मैंने डायल हंड्रेड को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बस को मारूताल बाइपास चौराहे पर खड़ा करवाया।

100 डायल के पुलिसकर्मियों ने कहा कि उनकी शिकायत ले ली गई है। सुबह नोहटा थाने में पदस्थ एएसआई अलजार सिंह बस यात्रियों के बयान दर्ज करने पहुंचे और अब अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई पूरी होने के बाद बस बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!