सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से स्कूटी के साथ 50 फुट की ऊंचाई से गिरी युवती
सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी ने सड़क किनारे पड़ी घायल युवती को भेजा अस्पताल
दमोह: जिले के सिंग्रामपुर से भैसाघाट पहाड़ से निदान वॉटरफॉल जाने के लिए जगह जगह सेल्फी प्वाइंट बना लिया है। जिससे बाहर के लोग घूमने आते है। और सेल्फी लेने के चक्कर में पहाड़ से नीचे खाई में गिर जाते है। एक गंभीर हादसा सामने आया है। जहां सिंग्रामपुर के भैंसाघाट पहाड़ी पर देखने को मिला जबलपुर से युवक-युवती अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए गए हुए थे
तभी भैसाघाट के सिद्ध बाबा के पास अंन्दी मोड पर हसीन वादियों की सेल्फी लेने के चक्कर में स्कूटी के साथ 50 फीट नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई घटनास्थल से गुजर रहे सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे,एएसआई रवि शंकर डिम्मा, राममनोहर यादव, गुलाब सिंह, साथ में डिप्टी रेंजर लाइक खान वनरक्षक राहुल गुलाटी द्वारा घायल युवती को साथियों की मदद से उपचार के लिए निजी वाहन से उपचार के लिए जबलपुर पहुंचाया गया युवती को हाथ पैर में गंभीर चोट लगी हुई है ।