लूट के आरोपियो से 14 हजार 500 रु के साथ 02 चाकू एवं एम्बूलेस गाडी पुलिस ने की जप्त
लूट के आरोपियो से 14 हजार 500 रु के साथ 02 चाकू एवं एम्बूलेस गाडी पुलिस ने की जप्त
दमोह: दिनांक 17/02/24 के रात करीब 10.15 बजे प्रार्थी परम सींग गौड पिता भारत सींग गौड उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम झलोन का अपनी ओमनी बेन से झलोन जा रहा था तभी पटनयाऊ तिराहा पर पीछे से एक सफेद रंग की एम्बूलेंस आई और प्रार्थी की ओमनी बेन को ओवर टेक कर रोका और एम्बूलेंस में से दो लड़के जिनकी उम्र करीबन 18 से 25 वर्ष के सावले रंग के समान्य कद काठी के थे निकले और दोनों ने प्रार्थी के पेट में चाकू अड़ाकर उससे पास 14500/ रूपये लूट लिये प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तेजगढ में अपराध क्र. 36/24 धारा- 392,34 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामला गंभीर प्रकृति का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा तत्कार संज्ञान में लेकर पुलिस टीम गठित की गई एवं अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 5000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील तिवासी के निर्देशन, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी महोदय तेदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजगढ धर्मेन्द्र उपाध्याय व्दारा एवं थाना तेजगढ की पुलिस व्दारा अज्ञात आरोपीगण की लगातार तलास पतारसी की गई जो वैज्ञानिक तकनीक एवं मुखबिरतंत्र की मदद से गौरइया माता मंदिर घाट तेदुखेडा में दो आरोपियो को दस्तयाब किया जिनसे पूछताछ की गई जिन्होने लूट की घटना करना स्वीकार किया आरोपीगण के कब्जे से लूठ की रकम 14500/- रूपये में घटना में प्रयुक्त 02 चाकू एवं घटना में प्रयुक्त एक एम्बलेन्स जप्त की गई एवं गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त आरोपियो में एक नाबालिग विधि विरूद्ध बालक जिसके विरूद्ध जबलपुर जिले के थानो में हत्या, लूट एवं चोरी के विभिन्न मामले पंजीबद्ध है। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी- निरीक्षक धर्मेन्द्र उपाध्याय, एसएसपी संजय सिंह ठाकुर, प्र.आर. राकेश आठ्या, प्र.आर.-201 रघुराज सिंह, प्र.आर.78 सचिन नामदेव, आर.एस. 492 देवराज, आर.270 रामनिवास, आर.366 चेन सिंह जीआरएस राजाराम यादव। का योगदान रहा