जिले में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बड़ी चीटिंग, कॉपी जमा करने से पहले पकड़ी
दमोह: जिले के सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती हायर सेकंडरी स्कूल में बोर्ड परीक्षा के दौरान एक बड़ा पेपर लीक और चीटिंग का मामला सामने आया है एक शिक्षिका द्वारा अलग से प्रश्नपत्र आंसर शीट में हल करके आंसर कॉपी जमा करने की योजना बनाई थी!योजना को भांप चुके सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शुक्ला ने जमा करने से पहले ही बोर्ड पेपर की हल की हुई कॉपी (आंसर शीट)पकड़ ली,हंगामा के बाद पुलिस ने दसवीं बोर्ड की अंग्रेजी की आंसर शीट को जप्त कर आला अधिकारीयों को इसकी सूचना दी है। मौके पर सिंगरामपुर पुलिस चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे पहुंचे है,और मामले की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं।ज्ञात हो पहले भी कॉपी बदले जाने की घटना से सजग थे सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षिका के हाथों में कॉपी देख खुद ही आगे आकर कार्यवाही को अंजाम दिया।आज दसवीं बोर्ड का कठिन माना जाने वाला अंग्रेजी का पेपर था जो हल किया हुआ कॉपी को पकड़ा गया है।पकड़ी गई सिक्षिका का नाम अंजनी राय बताया जा रहा है।जो आमघाट स्कूल में पदस्थ बताई जा रहीं हैं! मामला इसलिए बेहद गंभीर है कि बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट कॉपी पहले स्कूल से बाहर गई,फिर बोर्ड का दसवीं का प्रश्न पत्र( क्वेश्चन पेपर) समय से पहले लीक होकर राइटर के पास पहुंचा,अंसार शीट पर प्रश्नपत्र हल किया गयाऔर फिर आंसर शीट बदलने की पुरजोर कोशिश की जा रही थी,मामले में साफ है कि केंद्र अध्यक्ष सहित टीचर और स्टूडेंट मिलकर इस गोरख धंधे को अंजाम दे रहे थे।