देहात थाना पुलिस ने पकड़ा हजारों का जुआ
दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदू तालाब के पास ग्राउंड इमलाई में चल रहे हजारों के हुए पर छापामार कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों से कुल 5650 और 52 ताश के पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. यह पूरी कार्रवाई दमोह पुलिस अधीक्षक सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में और सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रामगोपाल, आलोक भारद्वाज,दिनेश व आरक्षक देवेंद्र सहित पुलिस का विशेष योगदान रहा।