दमोह
Trending

एकलव्य विश्वविद्यालय में संस्थापक दिवस पर भव्य आयोजन

जयंत मलैया जी सहजता,सरलता एवं ईमानदार व्यक्तित्व के धनी : राज्यमंत्री लखन पटेल

एकलव्य विश्वविद्यालय में संस्थापक दिवस पर भव्य आयोजन

जयंत मलैया जी सहजता,सरलता एवं ईमानदार व्यक्तित्व के धनी : राज्यमंत्री लखन पटेल
दमोह – एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के संस्थापक पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जननायक माननीय जयंत मलैया के जन्मदिन के अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय परिसर में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश राज्यमंत्री पशुपालन एवं डेयरी विभाग लखन पटेल, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री नोहटा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, हटा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम कार्यकर्ता डॉ. रमा शंकर राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, सिद्धार्थ मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया, कुलगुरू प्रो.डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक, कार्यक्रम समन्वयक एवं अधिष्ठाता डॉ. निधि असाटी के साथ ही दमोह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सिद्धहस्त लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप जलाकर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत साल, श्रीफल एवं पौधा देकर किया गया। स्वागत उद्बोधन कुलगुरू प्रो.डॉ. पवन जैन द्वारा किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। आदि योगी पर योग की प्रस्तुति योग विज्ञान विभाग की अधिष्ठाता डॉ. उषा खंडेलवाल, सहायक प्राध्यापक डॉ. कपिल कुमार साहू एवं श्री योगेश पटेल के निर्देशन में दीपेश, नरेंद्र, रामदास, मगन, मनीष एवं पुष्पेंद्र ने विभिन्न योग की मुद्राओं से अतिथियों का मन मोह लिया। सुश्री यामिनी गेडाम और गौरी तिवारी का भरतनाट्यम देवी त्रिवेणी स्तुति नृत्य ने सभी को भक्तिभाव में सराबोर कर दिया। तपन साहू एवं श्रीसा बरोनिया द्वारा प्रस्तुत जगन्नाथ अष्टकम एवं वंदेमातरम ओडिसी नृत्य प्रस्तुति ने सभी को राष्ट्रभक्ति के रस में सराबोर कर दिया।
डॉ. दीपक वर्मा द्वारा प्रस्तुत मधुराष्टकं कथक नृत्य ने खूब तालियाँ बटोरी। इसके बाद जयंत मलैया के जीवन पर आधारित संगीत सरिता कार्यक्रम में कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, डॉ. स्वाति गौर, श्रीमती आकांक्षा पटेल, डॉ. वैभव कैथवास, श्री खेमचंद आठ्या, ओमकार चौरसिया एवं अमित चौरसिया ने अपने संगीत सुरलहरियों से सभी का मन मोह लिया। इसके बाद सिद्धार्थ मलैया ने जय यात्रा से जुड़े उन सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का नाम लेते हुए नम आँखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। ततपश्चात दमोह जिले के अनेक प्रबुद्ध जनों ने मलैयाजी के सादगीपूर्ण जीवन एवं किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए शायराना अंदाज में अपनी-अपनी रखी।
मुख्य अतिथि लखन पटेल ने मलैयाजी को जन्मदिन की शुभकानाएँ देते हुए उनके सादगी, सहजता एवं ईमानदारी को जीवन में उतारने की बात कही। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र लोधी ने भी मलैयाजी को जन्मदिन की शुभकानाएँ देते हुए उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को खूब सराहा। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में माननीय श्री जयंत मलैयाजी ने सभी शुभेच्छुओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए बताया कि हमने जीवन में कुछ भी खोया नहीं, बल्कि पाया ही पाया है। दमोह की जनता का यह स्नेह की हमारे जीवन की पूँजी है। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!