लक्ष्य निर्धारित करने पर ही सफलता प्राप्त होती है-राज्यमंत्री श्री लोधी
राज्यमंत्री श्री लोधी ने जनपद जबेरा के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को साईकिलों का किया वितरण
लक्ष्य निर्धारित करने पर ही सफलता प्राप्त होती है-राज्यमंत्री श्री लोधी
राज्यमंत्री श्री लोधी ने जनपद जबेरा के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को साईकिलों का किया वितरण
damoh प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने आज जनपद जबेरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोहटा, हाई स्कूल कुलुवा, शासकीय सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोपरा पहुंचकर छात्र-छात्राओं को साइकिले वितरित की। इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री लोधी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा जब गुरु द्रोण ने अर्जुन से कहां कि आपको पेड़ पर बैठी चिड़िया पर निशाना लगाना है और जब अर्जुन से पूछा कि आपको क्या दिखाई दे रहा है तब अर्जुन ने उत्तर दिया कि मुझे चिड़िया दिखाई दे रही है। इसी प्रकार आप सभी भी अपना लक्ष्य साधे और निरंतर मेहनत करें, निश्चित ही सफलता मिलेगी। आप में से ही आने वाले समय में कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर, शिक्षक, पटवारी के पदों पर बैठेंगे और अपने माता-पिता एवं गांव का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने कहा सरकार ने दूर दराज गांवों से पहुंच रहे छात्र-छात्रों को निशुल्क साइकिल वितरण करने का काम किया है। महिला सशक्तिकरण के लिए नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था सरकार ने की है।