दमोह: जिले के पुलिस अधीक्षक सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा व सीएसपी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में जिले भर में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को पुलिस ने ग्राम पंचायत के पास बल्ब के उजाले में ग्राम मनकोरा में चल रहे जुए पर छापा मार कार्रवाई करते हुए 52 ताश के पत्ते के साथ 5160 रुपए की जप्ती कर कार्रवाई की है
.पुलिस ने बताया कि जुआ एक्ट कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया है कि क्रमांक 756/24 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष कुमार, प्रधान आरक्षक संजय पाठक, रवि शंकर कटारे, मुकेश दुबे, आलोक भारद्वाज, देवेंद्र, आरक्षक अखिलेश छारी व शोएब सहित पुलिस का योगदान रहा.