अभिषेक जैन चैनल हेड
दमोह: दमोह कोतवाली में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक की शनिवार की देर शाम सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई घटना किल्लाई नाके से जबलपुर नाके की ओर जाने वाली न्यू बृजवासी के पास होमगार्ड ग्राऊंड के रास्ते वाले मोड़ की है। वही गम्भीर घायल ड्यूटीरत आरक्षक को दमोह जिला अस्पताल डायल हंड्रेड की मदद से गम्भीर हालात में लाया गया है।
जिसे डियूटी डॉ ने मृत घोषित कर दिया है। मृतक 120 आरक्षक प्रसून पिता रामचरण खेहूरिया गढ़ाकोटा निवासी जो कि सिटी कोतवाली में पदस्थ थे। वही निधन की खबर लगते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई सूचना लगते ही जिला अस्पताल पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी,नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी,कोतवाली प्रभारी आंनद सिंह, देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार, सहित समस्त स्टाप पहुँचा
जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई परिजन कुछ ही घण्टो में जिला अस्पताल पहुचे और घटना की जानकारी के बाद परिजन पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे
जहा प्रथम दृष्टा पाया गया कि वाइक सवार डियूरत आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हुई है। वही किसी भैस से वाइक की टक्कर हुई थी घटना की पुलिस सीसीटीवी फुटेज कैमरों के साथ अन्य जांच कर रही है। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
वही सूत्रों की जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद दिवंगत आरक्षक के पार्थिव देह को दमोह पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा वही दिवंगत आरक्षक के पार्थिव शरीर पर तिरंगा चढ़ाया जाएगा, पुलिस अधिकारियों के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर अपने साथी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी जाएगी वही पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ गढ़ाकोटा भेजा जाएगा