राजगढ़ ,पत्रकार की अज्ञात हमलावरों ने कनपटी में गोली मारकर की हत्या,,
राजगढ़ के सारंगपुर में पत्रकार सलमान अली को अस्पताल के सामने अज्ञात हमलावरो ने दिनदहाड़े कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी जिसे अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई उनके साथ उनका 9 साल का बेटा भी था उसने बताया कि तीन लोग बाइक से आए और बिना कुछ बोले कनपटी में गोली मार कर चले गए अस्पताल ले गए जहा सलमान को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर एसपी एसडीओपी थाना प्रभारी मौके पर पहुंची।आज सुबह सलमान का पीएम कराया जाएगा पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा और अन्य लोगों की मदद से मामले की जांच की जा रही है। पुरानी रंजिश के चलते पहले भी सलमान को उसी के आफिस में चाकू से हमला किया गया था जिसमे नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई।