निवाड़ी पुलिस ने किया अंतर राज्य चोर गिरोह का पर्दाफाश।
निवाड़ी पुलिस ने किया अंतर राज्य चोर गिरोह का पर्दाफाश।
निवाड़ी जिले में बीते दिन पूर्व हुई चोरियों का निवाड़ी कोतवाली पुलिस ने एक साथ खुलासा किया है। जिसमें एक साथ चार चोरियों का खुलासा कर पुलिस ने चोरी करने वाले चार आरोपियों को धर दबोचा अभी 3 आरोपी फरार बताएं जा रहे हैं।
निवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेसवार्ता कर निवाड़ी कोतवाली क्षेत्र में बीते दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है जिसमें बताया कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी टीम की सहायता से आरोपी रविंद्र रजक निवासी कुरैचा मऊरानीपुर, रोहित राज उर्फ डॉक्टर निवासी मऊ देहात मऊरानीपुर, विजय केवट निवासी गणेश दरवाजा के पीछे ओरछा, कादर खान निवासी रामलीला मैदान के सामने निवाड़ी को गिरफ्तार कर शक्ति से पूछताछ की जिसके बाद उन्होंने बताया कि रैकी करके चिन्हित स्थान पर रात्रि 12:00 बजे से 4:00 बजे के बीच समूह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे आरोपियों के कब्जे से बिभिन्न चोरी की घटनाओं में लगभग 7 लाख 9 हजार रुपए का मसरूका बरामद किया है। वही अभी 3 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिसमें अमन परिहार निवासी ओरछा एवं उस्मान खान निवासी मऊरानीपुर संतोष ढीमर निवासी कुरेचा मऊरानीपुर फरार बताएं जा रहे हैं उक्त घटना का खुलासा करने में निवाड़ी कोतवाली प्रभारी सहित थाना प्रभारी टेहरका, चौकी प्रभारी नराईनाका, सहित जिले की पुलिस बल की अहम भूमिका रही