विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
दमोह। ’विश्व फार्मासिस्ट दिवस’ के अवसर पर फार्मासिस्ट दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बैठक कक्ष में जिले के समस्त फार्मासिस्ट ने एकत्रित होकर श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिला टीकाकरण अधिकारी तथा जिला माध्यम एवं विस्तार अधिकारी की विशेष उपस्थिति रही सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का माल्यार्पण एवं पुष्प कुछ द्वारा स्वागत किया गया इसी प्रकार उपस्थित सभी अतिथियों का क्रमशः स्वागत एवं अभिनंदन किया गया समस्त फार्मासिस्टों ने हस्ताक्षर करके श्रीमान स्वास्थ्य आयुक्त महोदय भोपाल मध्य प्रदेश को संबोधित ज्ञापन श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदया को सौंपा गया। जिसमें 2800 ग्रेड एवं संविदा फार्मासिस्ट को स्थाई किए जाने की मांग की गई। ग्रेप पे 2800 बढ़ाए जाने की मांग जो कि विगत दो वर्ष पूर्व से वित्तीय भार संबंधी आकलन कर अनुमोदन प्राप्त हो चुका है को शीघ्र दिलवाले जाने का अनुरोध किया गया का गया। कार्यक्रम के दौरान स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष तहसीलदार सिंह गुर्जर, पुनीता मिश्रा, विशाल चडार, प्रकाश त्रिपाठी, अरविंद कुर्मी, इमरान खान, नीरज नायक, तोशी नामदेव, विजय पटेल, प्रद्युम्न नामदेव, वैभव नेमा, सुनील सोनी, रामवती ठाकुर, रक्षा रोहित, रमाकांत उमरे सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी की उपस्थिति रही।