भाजपा द्वारा जबरन सदस्य बनाये जाना न्यायोचित नहीं- रतनचंद जैन
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने भारतीय जनता पार्टी निषेध जगहो पर अनाधिकृत प्रवेश करके छात्र छात्राओं को जबरन सदस्य बना रही है जिसका जीता जागता उदाहरण है कि हटा विधायक अपने पुत्र के साथ स्थानीय शासकीय राघवेन्द्र सिंह हजारी महाविधालय पहुंची जहॉं उन्होंने छात्र छात्राओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाना शुरू कर दी जिसको लेकर उनकी ही पार्टी का घटक अखिल विधार्थी परिषद के छात्रो ने उनका विरोध किया है। महाविधालय का गेट पर ताला जड़ दिया जिसे अखवारो में प्रमुखता से प्रकाशित किया है श्री जैन ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा मंहगी बिजली बढ़ती मॅहगाई को लेकर बैसे भी आम आदमी परेशान है उस पर भाजपा ओछे हाथकंडे अपनाकर जबरन सदस्यता दिलवा नहीं है जो न्याचित नहीं है उन्होंने कहा कि इसी तरह कर्मचारियों शिक्षको पर भी दबाब बनाया जा रहा है उनके सदस्यता अभियान में सह भागिता करे अन्यथा उनका अन्यत्र ट्रांसफर करवा दिया जायेगा सदस्यता अभियान कांग्रेस पार्टी भी करती है किन्तु मर्यादित होकर करती है।