गावँ की सडक पर भैंस हांकते नजर आए वर्दी वाले…
दमोह: अमूमन जब बच्चे पढते लिखते नही हैं तो माता पिता एक डायलॉग मारते है और कहते हैं कि पढ़ेगा नही तो जानवर हांकने पड़ेंगे, लेकिन कोई पढ़ लिख भी के उसे पुलिस की वर्दी भी मिल जाये और उसका रुतबा भी हो उसके बाद भी जानवर हांकने पड़े तो भला आप क्या कहेंगे? सूबे के दमोह से कुछ ऐसी ही तश्वीरें सामने आई हैं जब पुलिस वालों के हाँथ में डंडा तो था लेकिन इस बार अपराधियो को डराने के लिए नही बल्कि जानवरो को हांकने के लिए। गावँ की सड़कों पर पुलिस के एक अफसर और उनके दो मातहत भैंसों को हांकते कैमरे में कैद हुए है। इन वर्दी वालो ने थोड़ा बहुत नही बल्कि 5 से 7 किलोमीटर तक इन भैंसों को ऐसे ही हांका और फिर उन्हें पुलिस चौकी में बांध दिया। दरअसल आज अलसुबह जिले के जेरठ पुलिस चौकी प्रभारी आनंद अहिरवाल को सूचना मिली कि एक ट्रक में मवेशियो को भरकर तश्करी की जा रही है। चौकी प्रभारी ने दबिश दी तो ट्रक ड्रायवर ट्रक छोड़कर भागा और ट्रक हादसे का शिकार हो गया। जब जांच की गई तो इसमे क्रूरता पूर्वक भैंसे और पाढे भरे हुए थे। पुलिस ने इन जानवरों को रेस्कयू किया बाहर निकाला। अब इन भैंसों को सुरक्षित करना था, पुलिस चौकी की दूरी काफी थी और इन भैंसों को वहां तक ले जाने का कोई इंतजाम नही था फ़िर क्या था वर्दी वाले साहब और उनके सिपाही डंडा लेकर भेंसे हांकने लगे। कई दफा भैंसे खेतो में चली जाती तो उन्हें निकालना मुश्किल भी हुआ लेकिन आखिरकार सभी जब्त की गई भैंसे पुलिस चौकी तक पहुंच गई। फिलहाल जेरठ पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है।