स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत राज्यमंत्री श्री पटेल पथरिया में सफाई अभियान में हुए शामिल
स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत राज्यमंत्री श्री पटेल पथरिया में सफाई अभियान में हुए शामिलदमोह :प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल द्वारा आज पथरिया नगर परिषद में महात्मा गांधी चौक पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में शामिल हुए। पथरिया क्षेत्र सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोग स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत राज्यमंत्री श्री पटेल, खरगराम पटेल, नगर परिषद के अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल सहित जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों और नागरिकों ने नगर में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि सभी लोगों को साथ लेकर काम करें, जनता जो चाहती हैं वह कार्य जरूर किये जायें।
सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने मुड़िया, हिनौता सहित अन्य गौशालाओं का किया आकस्मिक निरीक्षणकहा वे आकस्मिक रूप से सतत् गौशालाओं का करेंगे निरीक्षण
दमोह : सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने आज मुख्यमंत्री गौसेवा योजना अंतर्गत स्थापित ग्राम पंचायत मुड़िया, हिनौता, गैसाबाद एवं भिलौनी गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसमें मुड़िया गौशाला की व्यवस्था देख कर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और गौशाला में 500 गौवंश रखें जाने हेतु सीईओ जनपद पंचायत दमोह एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिए। इस अवसर पर उप संचालक पशुचिकित्सा संजय पांडे विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा को गौशाला संचालक द्वारा पानी की कमी से अवगत कराते हुए गौशाला में हौज के पास फर्शी करण कराये जाने की बात रखी। सीईओ जिला पंचायत ने सभी गौशालाओं के सामने की भूमि पर तार फेंसिग कराने हेतु सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वे गौशालाओं का सतत् निरीक्षण करेंगे। अपने इस निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने गौशाला प्रबंधकों को गौशालाओं में साफ-सफाई रखने एवं पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं अनाज का भंडारण करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने सभी गौशालाओं में शेड का विस्तार करने के निर्देश देते हुए कहा ऐसा करने से गौशालाओं में 250 गौवंश रखें जा सकेंगे।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दमोह की 113 वी वार्षिक आमसभा कलेक्टर श्री कोचर की अध्यक्षता में संपन्न
दमोह : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दमोह की 113 वी वार्षिक आमसभा कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस असवर पर बैंक के महाप्रबंधक अनुपम खरे, प्रभारी सहायक आयुक्त आर.पी. कोरी एवं बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र सेठ एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सभाकक्ष में मौजूद रहे। वार्षिक आमसभा में बैंक से संबंधित सभी विषयों पर कलेक्टर श्री कोचर द्वारा समीक्षा की गई एवं बैंक को मजबूत एवं सुदृढ बनाये जाने, नियमित सदस्यों को सहकारिता से जोड़ने, जिले में सहकारिता क्षेत्र बढ़ाने हेतु कैम्प का आयोजन करने एवं बैंक का एन.पी.ए. कम करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। इसके साथ ही इस वर्ष कालातीत ऋण की वसूली करने निर्देशित किया।