पुलिस बनकर बाइक सवार लुटेरों ने रोका इंजीनियर्स को, चाकुओं से किया हमला लूटकर ले गए 20 हजार रुपये, नाजुक हालत में तीनों इंजीनियर्स जबलपुर रेफर…
दमोह: शहर में देर रात घटी एक वारदात के बाद सनसनी फैल गई है और इलाके में दहशत का माहौल है। शहर से लगे बायपास क्षेत्र में लुटेरों ने तीन इंजीनियर्स से लूट की और चाकुओं से हमला कर उन्हें गम्भीर हालत में पहुंचा दिया है। देर रात दमोह देहात थानां क्षेत्र के सागर बायपास के पास ये घटना घटी है। इस इलाके में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का काम चल रहा है जहां गुजरात की एक कन्स्ट्रक्शन कम्पनी काम कर रही है। इस कम्पनी के तीन इंजीनियर काम खत्म करके वापस लौट रहे थे तभी बायपास पर तीन बाइक सवार आये और खुद को पुलिस कर्मी बताकर इंजीनियरो से पूँछतांछ करने लगे , इन दौरान इन अज्ञात लोगों ने ये कहकर उनके बैग चैक किये की उनके पास गांजा है लेकिन बैग में कुछ नही मिला जिसके बाद तीनों ने चाकुएँ निकाली और ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।
तीनों को लहूलुहान करने के बाद उनके पास से करीब 20 हजार रुपये लेकर बदमाश भाग गए। इस घटना को मेडिकल कालेज बिल्डिंग से काम करके लौट रहे दूसरे लोगो ने देखा तो घायलों को जिला अस्पताल लेकर आये। तीनो को गम्भीर चोटें है और डॉक्टर के मूताबिक चाकुओं के हमले से तीनों के इंटर्नल बॉडी पार्ट्स क्षतिग्रस्त हुए है, हालत गंभीर है लिहाजा तीनो को जबलपुर रेफर किया गया है। इस सननीखेज घटना ने पुलिस की नींद भी उड़ा दी है, शहर से लगे बायपास पर लूट और चाकूबाजी की घटना पुलिस के लिये खुला चेलेंज भी कहा जा सकता है। सीएसपी अभिषेक तिवारी के मूताबिक वारदात की जांच की जा रही है और जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।