दमोह

स्वच्छता की अलख जगाने आगे आए नारी शक्ति- डॉ. राधिका सिंह

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नारी शक्ति के साथ हुआ संवाद कार्यक्रम नारी शक्ति ने लिया स्वछता का संकल्प।

स्वच्छता की अलख जगाने आगे आए नारी शक्ति- डॉ. राधिका सिंह

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नारी शक्ति के साथ हुआ संवाद कार्यक्रम नारी शक्ति ने लिया स्वछता का संकल्प।

कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित किया गया विशाल नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम।

दमोह/- कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा कार्यक्रम संयोजक जिले के यूथ अचीवर्स एवं संस्था अध्यक्ष कृष्णा पटेल के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ”स्वच्छता पर संवाद नारी शक्ति के साथ” कार्यक्रम का आयोजन कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह के सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि डॉ. राधिका राहुल सिंह रही कार्यक्रम की अध्यक्षता दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल ने की विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मंजू धर्मेंद्र कटारे, दमोह जनपद अध्यक्ष प्रीति ठाकुर, जनपद सदस्य पथरिया संगीता श्रीधर, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मोनिका पालीवाल, डॉ. सोनल राय,जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक दमोह वंदना जैन, साहित्यक सीमा जाट उपस्थित रही। उपस्थित अतिथियों ने सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित और पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित मातृशक्ति को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि राधिका राहुल सिंह ने नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि कि स्वच्छता के क्षेत्र में नारी शक्ति का अतुलनीय योगदान होना चाहिए इस प्रकार के आयोजन निश्चित रूप से प्रत्येक परिवार तक स्वच्छता का संदेश देने का काम करते हैं आज के इस कार्यक्रम के बाद हम सभी को यहां से संकल्प लेकर जाना है कि हम सभी अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता हेतु जागरूकता का काम करेंगे और अपने आसपास फैली गंदगी को साफ करके प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करेंगे और यह तभी संभव होगा जब नारी शक्ति में स्वच्छता की अलग जागेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही है दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल ने कहा कि स्वच्छता हमारे विचारों से आती है यदि हम किसी कार्य को करने का दृढ़ निश्चय कर लें तो उस कार्य में सफलता मिलती है प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने ऐसा संकल्प लिया है कि हमें अपने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाना है हम सभी मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाएं उपस्थित बहनों से आग्रह है स्वच्छता के क्षेत्र में आप भी अपना सहयोग प्रदान करें जब हमारा आसपास का क्षेत्र स्वच्छ होगा तभी हमारा दमोह स्वच्छ होगा और तभी स्वच्छ भारत और सुंदर भारत का निर्माण होगा।

कार्यक्रम का कुशल संचालन सहायक प्राध्यापक आराधना श्रीवास ने किया एवं आभार व्यक्त वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरुणा एम जैन ने किया इस दौरान महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम प्रभारी बृजेश मौर्य सहित महाविद्यालय प्रबंधन, मातृशक्ति, छात्राओं और आयोजन समिति की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!