सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक एवं लाड़ली बहना और स्व-सहायता समूह सम्मेलन के संबंध में कलेक्टर श्री कोचर ने अधिकारियों से कहा सौंपे गए दायित्वों का निर्वाहन समय-सीमा में सुनिश्चित करें
सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक एवं लाड़ली बहना और स्व-सहायता समूह सम्मेलन के संबंध में कलेक्टर श्री कोचर ने अधिकारियों से कहा सौंपे गए दायित्वों का निर्वाहन समय-सीमा में सुनिश्चित करें
दमोह जिले के ग्राम सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक एवं लाड़ली बहना और स्व-सहायता समूह सम्मेलन के संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में कहा सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वाहन समय सीमा पर करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, वनमंडलाधिकारी एम.एस. उईके विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अठ्या से कहा निर्धारित समय सीमा पर हेलीपैड और अन्य आवश्यक कार्य समय सीमा में सुनिश्चित कर लिए जाए। बैठक में पार्किंग व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी स्पॉटो पर पार्किंग व्यवस्था निर्देशानुसार सुनिश्चित कर ली जाए और पार्किंग के फ्लेक्स इंडिकेटर मार्गो पर भी लगाए जाएं, साथ ही साउंड सिस्टम भी रखने के निर्देश दिए गए। बैरिकेट्स के संबंध में चर्चा करते हुए लोक निर्माण विभाग कार्यपालनयंत्री श्री अठ्या को जबलपुर और सागर के अधिकारियों से समन्वय कर बैरिकेट्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
कलेक्टर श्री कोचर ने ट्रैफिक प्लान शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक प्लान कर गूगल मैप पर भी डाल दिया जाए। उन्होंने कहा सभी विभाग अपने-अपने दो-दो अधिकारी के नाम एडिशनल कलेक्टर के पास प्रस्तुत कर दे ताकि उनकी ड्यूटी लाइजनिंग ऑफिसर के रूप में लगाई जा सके।
कलेक्टर ने सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि मार्ग के मरम्मत का कार्य 30 सितम्बर तक सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने इस कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए कहा कि वह इसे सुनिश्चित करें, इसकी वे लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। बैठक में विद्युत व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तदानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से एंबुलेंस डॉक्टर की व्यवस्था आदि के संबंध में समुचित दिशा निर्देश दिए गए।