छतरपुर;बुंदेलखंड व चंबल में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल का दिया नया फरमान सालो से नहीं भर रहे बिजली बिल बंदूको के लाइसेंस होंगे निरस्त.!! 45 हजार लोगों को किया चिन्हित बंदूक के लाइसेंस रद्द का नोटिस मिलते ही 284 लोगों ने जमा कराए 41 लाख रुपये
बुंदेलखंड व चंबल में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल का दिया नया फरमान सालो से नहीं भर रहे बिजली बिल बंदूको के लाइसेंस होंगे निरस्त.!!
45 हजार लोगों को किया चिन्हित बंदूक के लाइसेंस रद्द का नोटिस मिलते ही 284 लोगों ने जमा कराए 41 लाख रुपये
छतरपुर✍;बुंदेलखंड व चंबल में लोग बंदूक को अपनी शान समझते हैं, यही कारण है कि पिछले दिनों बिजली कंपनी ने कहा था कि जो लोग बकाया बिल जमा नहीं करेंगे, उनके कंधों से यह इज्जत छीन ली जाएगी। लेकिन अब लाइसेंस रद्द का नोटिस देखते ही बंदूक प्रेमी बिजली कम्पनी का बकाया बिल जमा करने पर पहुंच रहे हैं। बंदूक और हथियारों पर अब बिजली कंपनी की नजर है और यही वजह है कि बिजली कंपनी ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर शहर के 45 हजार लोगों को चिन्हित किया है जिन पर बिजली कंपनी का बिल बकाया है। जिन लोगों ने कई सालों से बिजली कंपनी का भुगतान नहीं किया है, उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के नोटिस दिए जा रहे हैं। 45 हजार लोगों में से अब तक बिजली कंपनी कुल 1300 लोगों को ही चिन्हित कर पाई है। जिनके प्रॉपर एड्रेस या मोबाइल नंबर, कनेक्शन ट्रेस कर पाए हैं, उन लोगों को शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने का नोटिस भेजा गया है ।
लाइसेंस रद्द का मिला नोटिस तो लोग दौड़े डौड़े पहुंचे बिजली ऑफिस
शस्त्र लाइसेंस का नोटिस देखते ही बंदूक प्रेमी बिजली कम्पनी का बकाया बिल जमा करने पर पहुंच रहे हैं। इससे यह तो साफ जाहिर हो रहा है कि चंबल अंचल की शान बंदूक के प्रति लोगों को कितना प्रेम है। जिन लोगों ने सालों से बिजली कम्पनी का बकाया बिल जमा नहीं किया था और बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने का नोटिस मिलते ही लोगों ने लाखों रुपये जैसे बड़े बड़े अमाउंट एक झटके में जाकर जमा करा दिया। बंदूक के लिए कुछ भी करेगा