कॉलोनी में सड़क नहीं बनी: रहवासियों ने मुख्य गली में बैठकर किया चक्का जाम, बोले-लोग गढ्ढ़ों की वजह से गिर रहे हैं
कॉलोनी में सड़क नहीं बनी: रहवासियों ने मुख्य गली में बैठकर किया चक्का जाम, बोले-लोग गढ्ढ़ों की वजह से गिर रहे हैं
अशोकनगर। वायपास रोड के किनारे की यादव कॉलोनी की मुख्य गली की सड़क नहीं बनी है। इस गली से लगभग मोहल्ले के सबी लोगों का आना-जाना होता है। यादव कॉलोनी और गोराघाट को जाने वाली मुख्य गली में सीसी निर्माण न होने के कारण जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। इसी के विरोध में गुरुवार को रहवासियों ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सड़क से प्रत्येक दिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिसके कारण से प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं। दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल को रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस रास्ते से प्रतिदिन पार्षद निकलते हैं लेकिन अब तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। मोहल्ला के अंदर जाने वाली लगभग 10-12 से अधिक गलियों का यही रास्ता है। काफी देर तक वार्डवासी श्री कृष्णा संस्थान के किनारे से निकली गली में बैठे रहे। इस दौरान गली में रहवासियों ने मोटरसाइकिल सहित टिकिया के ठेला लगा दिए। जिससे दो घंटा से अधिक समय तक गली से लोगों का आना जाना बाधित रहा रहवासियों का कहना है कि दर्जनों बार नाली बनवाने की बात हम वार्ड पार्षद से कह चुके हैं। लेकिन इस और उन्होंने ध्यान नहीं दिया।