लोकल न्यूज़
टीकमगढ़-छतरपुर और दमोह मार्ग के बीच बक्सवाहा में चक्का जाम
दमोह. दमोह जिले के बॉर्डर से लगे बक्सवाहा में मुख्य मार्ग पर गुस्साए परिजनों ने लगाया देर सुबह से चक्का जाम, अभी तक चक्का जाम नहीं खुला है, दमोह से टीकमगढ़ छतरपुर की ओर जाने वाले यात्री परेशान और छतरपुर टीकमगढ़ से दमोह की ओर जाने वाले यात्रीगण परेशान है। सुबह करीब 8:00 बजे से यह चक्का जाम लगा है, अभी तक खुला नहीं है। बता दें कि बक्सवाहा थाना क्षेत्र की नैनागिर चौकी के समीप सैरारा निवासी कलू लोधी उम्र 45 वर्ष फांसी से लटका हुआ मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन परिजनों का आरोप है कि इसकी हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है इसी को लेकर गुस्साए परिजनों ने चक्का जाम लगाया है मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है।