दमोह: पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर एवं संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर लगातार वाहन चैकिंग कर चालानी कार्यवाही की जा रही है।
वही दिनांक 06.08.2024 को थाना प्रभारी यातायात द्वारा मारूताल वायपास चौराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक MP20 HD1873 का चालक बिना लायसेंस के वाहन चलाते हुये पाया गया। ट्रक का वजन पर्ची चैक करने पर ट्रक में भार, क्षमता से 19 टन ज्यादा वजन पाया गया। जिस पर ट्रक चालक से ट्रक क्रमांक MP20 HD1873 जप्त कर सुरक्षार्थ थाना यातायात में खडा कराया गया। वाहन मालिक द्वारा बिना वैध लायसेंस के वाहन चलवाने पर वाहन मालिक को भी आरोपी बनाकर प्रकरण का निराकरण हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा चालक द्वारा बिना लायसेंस के वाहन चलाने एवं ट्रक में भार क्षमता से ज्यादा वजन होने का जुर्माना 45,000/- रूपये एवं मालिक पर 5,000/- रूपये का जुर्माना कुल 50,000 का जुर्माना लगाया गया।