प्रदेश की लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को मिलेगा राखी का उपहार-मुख्यमंत्री
दमोह : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबेरा में लाड़ली बहना उत्सव सह उपहार कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये कहा बहनो के सशक्तिकरण के लिये सरकार संकल्पित होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा रक्षाबंधन प्रेम, स्नेह और बंधुत्व का त्योहार हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा रोजगार के अवसरों में बहनो को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा प्रदेश में पूरे सावन हम रक्षाबंधन का त्योहार मनायेंगे। बहनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर जिले में उत्सव आयोजित किये जायेंगे। प्रदेश भर में 10 अगस्त को सभी लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1250 रूपये तथा रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रूपये अधिक अतिरिक्त दिये जायेंगे। यहां आज बहनों ने विशाल राखी बांधकर राखी के पहले ही मुझे रक्षाबंधन का आनंद दे दिया हैं। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के संस्कृति पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यंमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल, दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया, विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक, प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, श्री प्रीतम सिंह लोधी, सागर संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्री अर्पित वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखण्ड क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली हैं। केन-बेतवा सिचाई परियोजना के माध्यम से दमोह जिले की व्यारमा नदी को जोड़कर सम्पूर्ण क्षेत्र को पानी से लबालब किया जायेगा। उन्होंने कहा सम्पूर्ण क्षेत्र में आनंद की वर्षा होगी। केन-बेतवा सिचाई परियोजना का अलगे चरण का परीक्षण करा लिया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा 45-45 हजार करोड़ रूपये मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश को मिलेंगे, जिसमें 05 हजार करोड़ रूपये प्रदेश सरकार मिलायेगी, 05 हजार करोड़ रूपये उत्तरप्रदेश मिलायेगें, सम्पूर्ण बुंदेलखण्ड के जिलों में पानी लाकर क्षेत्र के लोगों की जिंदगी बदलने का एक बड़ा अभियान चलेगा। उन्होंने कहा सिचाई योजना से आपकी फसल की आमदनी दुगुनी से ज्यादा होने वाली हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानो से आग्रह करते हुए कहा अपनी जमीन मत बेचना, आने वाले 02 माह के अंदर इस परियोजना का भूमि पूजन किया जायेगा, आने वाले कल हमारा हैं, उससे आपकी जिंदगी बदलेगी। उन्होंने कहा बुंदेखण्ड पंजाब, हरियाणा से आगे निकल जायेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा सागर में सितम्बर माह में इन्वेस्टर मीट होगी। उन्होंने कहा प्रदेश के सभी जिलो को साधन संपन्न बनाने के प्रयास जारी है, प्रत्येक जिलों में उद्योग धंधों का जाल बिछाया जायेगा, जिसमें बहनों को भी रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने जबेरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा इसके साथ ही जिले के विकास की जो भी मांगे रखी गई है उन्हें पूरा किया जायेगा।
उन्होंने कहा 10 अगस्त के दिन सभी जगह कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। सभी पंचायत, सभी वार्ड, सभी विधानसभाओं में एक सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपए जो मिलते हैं वह मिलेंगे ही उसके बाद 250 रुपए 10 अगस्त को सारी लाड़ली बहनों के खाते में एक साथ डाले जाएंगे।
इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि आज विपरीत परिस्थितियों के बाद भी मुख्यमंत्री आप सबके बीच में आए हैं, हम उनका हृदय से धन्यवाद आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आज सावन में पानी की झड़ी लगी हुई है और भगवान आपके लिए आशीर्वाद स्वरुप भरपूर बारिश कर रहे हैं। श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आप सभी के सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी हम सभी के बीच में आये, मुख्यमंत्री जी लाड़ली बहनों, स्व-सहायता समूह की बहनों के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, यह पूरा कार्यक्रम रक्षाबंधन का कार्यक्रम हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार के जो प्रयास है उसके लिए लाड़ली बहनों से राखी बंधवाने का कार्यक्रम भी रहेगा। उन्हें सम्मान देने और 1250 रूपये की राशि लाड़ली बहनों के खाते में सरकार डाल ही रही है, इस रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री जी 250 रूपये रक्षाबंधन का तोहफा लाड़ली बहनों को देने वाले हैं। उनका हम जबेरा विधानसभा की धरती पर स्वागत करते हैं, वंदन करते हैं अभिनंदन करते हैं।
प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने कहा केन-बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से हटा विधानसभा की तहसील पटेरा के पास व्यारमा नदी पर डेम बना दिया जाए जिससे कि हटा शहर संपूर्ण दमोह में पानी की समस्या खत्म होगी और पूरी जमीन सिंचित होगी।
दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश के लिए एक शुभंकर सिद्ध हो रहे हैं जहां उन्होंने आते ही 29 लोकसभा सीटों में से 29 लोकसभा सीट जीती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा प्रधानमंत्री एंबुलेंस सेवा शुरू करके प्रदेश की हर व्यक्ति को अच्छे से अच्छे स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि आप जागेश्वर नाथ एवं बड़े बाबा की नगरी में पधारे हैं इसके लिए आपका बहुत-बहुत आभार, धन्यवाद।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम तय किया है कि 01 अगस्त से लेकर के 10 अगस्त तक पूरे प्रदेश में जितने भी जनप्रतिनिधि हैं, अपने-अपने क्षेत्र में बहनों से राखी बंधवाने का कार्यक्रम करेंगे।
माह की 10 तारीख को मुख्यमंत्री जी द्वारा लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपये डाले जाते हैं, इस बार 250 रूपये अतिरिक्त राखी के त्यौहार के लिए डाले जाएंगे, कुल मिलाकर 1500 की राशि खाते में डाली जायेगी।
समारोह में मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया। साथ ही मुख्यमंत्री जी ने बाल सखा सुदामा प्रसंग सुनाने वाली सीएम राइज स्कूल दमोह की छात्राओं को पुरूस्कृत किया।
इस अवसर पर पंचायत ग्रामीण एवं विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंन्द्र सिंह लोधी, प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल, सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाँ रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व मंत्री दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, हटा विधायक उमादेवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष रंगीता गौरव पटेल, चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, सदानंद गौतम, प्रद्युम्न सिंह लोधी, संजय राय, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी, रूपेश सेन, जनपद अध्यक्ष आभा विनोद राय, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक डाँ विजय सिंह राजपूत, पूर्व विधायक पीएल तंतुवाय, पूर्व विधायक सोना बाई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिंह, भाव सिंह लोधी, खड़क सिंह मासाब, गोपाल पटेल, रामेश्वर चौधरी, सतीश तिवारी, शिखा जैन, प्रिंस जैन, हरिशचन्द्र पटेल, नरेन्द्र व्यास, विद्यासागर पाण्डे, वनमण्डलाधिकारी एमएस उईके, अपर कलेक्टर मीना मसराम, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम तेंदूखेड़ा अविनाश रावत, एसडीएम हटा राकेश सिंह मरकाम, सीएसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सम्मानीय मीडियाजन और बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें, ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रानी रैकवार, डाँ आलोक सोनवलकर, विपिन चौबे ने किया। कार्यक्रम के दौरान लोकगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आर्कषण का केन्द्र रही जो आमजनों का मन मोहती रही।