सागर जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में एक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें शराब से भरा कंटेनर पलट गया। हादसे मैं कंटेनर का ड्राइवर घायल हो गया है। कंटेनर से शराब लीक होने लगी तो लोगों में उसे लूटने की होड़ मच गई। कोई पानी की बॉटल में, कोई केन में तो कोई पन्नी में ही शराब भरकर ले गया।जानकारी के मुताबिक घटना राहतगढ़ बेगमगंज रोड पठा नाले के पास की है। यहां पर शराब से भरा कंटेनर क्रमांक MP 09 hh 5591 बड़वाह से सागर तरफ जा रहा था। तभी गाय को बचाने के चक्कर में कंटेनर बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ पलट गया। इसमें कंटेनर का ड्राइवर बबलू घायल हो गया। घटना की खबर फैलते ही सुराप्रेमी मौके पर पहुंच गए और कंटेनर से रिस रही शराब को अपनी बोतलों में भरते नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सीएचसी राहतगढ़ भिजवाया। जहा पर उसका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है।
जिसे जो मिला, उसमें भर ले गया शराब
शराब रिसने की खबर फैलते ही कुछ राहगीर तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कोई बॉटल लेकर आया तो कोई पांच लीटर की केन ले आया। किसी को कुछ नहीं मिला तो सामान रखने वाली पॉलीथिन में ही शराब भर ली। बाद में पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया।