Uncategorizedलोकल न्यूज़
Trending

दमोह में मुख्यमंत्री कन्यादान का लाभ लेने शादीशुदा भी बन गई कुंआरी

दमोह जिले के हटा में 327 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, बिछिया, मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भरे पहुंचीं दुल्हन, कृषि मंडी परिसर में हुआ मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन

दमोह/ हटा. मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह का अयोजन कृषि उपज मंडी परिसर में किया गया। कार्यक्रम में विवाह के लिए चयनित जोड़ों के पंजीयन सुबह 9 बजे प्रारंभ कर दिया, लेकिन तेज उमस भरी गर्मी में भी जोड़ों ने अपने पंजीयन कराए। पंजीयन स्थल पर छाया के लिए कोई भी इंतजाम नहीं थे। इसके बाद जोड़ों को फेरों के लिए भेजा गया। जहां गायत्री परिवार के दिनेश दुबे ने सामूहिक मंत्रोच्चार कर वैदिक रीति से विवाह सम्पन्न कराए गए।

इस दौरान बहुत सी दुल्हन बिछिया,गले में मंगलसूत्र व मांग भरे हुईं पहले से नजर आईं। जो कैमरे देखकर भरी मांग छुपाती नजर आईं। इससे स्पष्ट है कि अधिकांश जोड़ों के विवाह शुभ मुहूर्त में हो चुके थे। फेरों के बाद जोड़ों को मंच पर भेजा गया, जहां वरमाला पहनाई गई। यहां पर मंच पर चढऩे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। विवाहित जोड़ों के लिए कुर्मी क्षत्रिय समाज ने पांच बर्तन, स्वास्थ्य विभाग से एक किट व एक पौधा सौंपा गया।

इस बीच उसम भरी गर्मी से दूल्हा-दुल्हन रुमाल व तौलिया से हवा करते देखे गए तो कुछ जोड़े विवाह उत्सव में सेल्फी लेते देखे गए। इस मौके पर दमोह विधायक जयंत मलैया, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी, सांसद राहुल लोधी, पूर्व विधायक डॉ. विजय सिंह राजपूत बतौर अतिथि मौजूद रहे। हटा विधायक उमादेवी खटीक ने सभी अतिथियों की अगवानी की।

विधायक पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बेटियों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में सोच रही हैं। सांसद राहुल सिंह ने कहा कि सरकार नारी सम्मान को ध्यान में रखकर उनको प्रतिनिधित्व भी देने का काम कर रही हैं। धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को लाडली बेटी बनाकर उनके कन्यादान योजना बनाकर विवाह कर रही हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीइओ अर्पित वर्मा, हटा एसडीएम राकेश मरकाम, एसडीओपी नीतेश पटेल, तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी, शिवराम चढ़ार नायब तहसीलदार मानसी अग्रवाल, सीइओ बीएस यादव के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!