राजनीतिलोकल न्यूज़
Trending

दमोह लोकसभा चुनाव परिणाम लाइव mp daily live पर

Damoh Election Result 2024 LIVE Updates:

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र दमोह के सबसे तेज़ और सटीक नतीजे. Damoh से साल 2019 के लोकसभा चुनाव में, BJP के, Prahalad Singh Patel 353411 वोटों के अंतर से जीते थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे,INC के Pratap Singh को 351113 वोट मिले थे.
Madhya Pradesh लोकसभा चुनाव 2024 नतीजे LIVE अपडेट

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती 4 जून, 2024 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. दमोह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

Damoh Election 2024 Vote Counting LIVE Updates

लोकसभा चुनाव 2024 में दमोह सीट बीजेपी के पास रहेगी या फिर कांग्रेस के पाले में जाएगी। इसका फैसला आज होने जा रहा है। मतगणना को लेकर जहां  बीजेपी पुराने जीत के रिकॉर्ड को  लेकर उत्साहित है, तो वहीं कांग्रेस कम वोटिंग होने से अपनी जीत व पक्की होना बता रहे हैं। फिलहाल सबकुछ मतगणना के परिणाम से निर्भर है। यदि इस सीट से बीजेपी जीतती है तो वह 40 साल में 10 वीं निरंतर जीतकर इस सीट पर कब्जा कायम रहेगी। यदि हार मिलती है तो कांग्रेस को 35 साल के बाद दोबारा सीट हथियाने का मौका मिलेगा। मतगणना का पहला रूझान सुबह 9 बजे आएगा और शाम 5 बजे तक गणना कंपलीट होगी।

पहला राऊंड

दूसरा राऊंड

तीसरा राऊंड

चौथा राऊंड

पांचवा राऊंड

छटवा राऊंड 

सातवां राउंड

आठवा राऊंड

नवमा राउंड

दसवा राऊंड

ग्यारवा राऊंड

वाहरवा राऊंड

तेहरवा राऊंड 

चोहदवा राऊंड

पंद्रहवाँ राऊंड

सोहलवा राऊंड 

17 वा राऊंड

अठरवा राऊंड 

 

19 वा राऊंड

20 round

21 round

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!