दमोह जिला अस्पताल में घायल युवक से की गई बर्बरता
मालवाहक ऑटो में माल के ऊपर घायल बुजुर्ग को लिटाकर ले गए परिजन
दमोह जिला अस्पताल में घायल युवक से की गई बर्बरता
घायल युवक से की मारपीट वही स्टेचर से उठाकर पटका
युवक ने लगाया 15 हजार रूपये चोरी होने के आरोप
दमोह: कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी भवानी साहू 29 अप्रैल की रात को घंटाघर के समय एक्सीडेंट में घायल हो गया था जिसे 100 डायल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी घायल का इलाज पशुओं से भी बदतर स्थिति में किया गया वहीं उसे स्टेचर से उठाकर सीमेंट की ब्रेंच पर पटक भी दिया यहां तक की इस घायल युवक से मारपीट भी की गयी अगले दिन युवक ने 15 हजार रूपये जेब से निकाले जाने का आरोप लगाया और सीएम हेल्पलाइन में सीसीटीवी फुटेज के लिए आवेदन भी कर दिया बीते दिवस जिला अस्पताल से जो सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए उसे देखकर यह समझ में आ गया कि जिला अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा इस घायल युवक के साथ बर्बरता भी की गई अस्पताल के कर्मचारी रोहित द्वारा न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि पशुओं की तरह उसे स्टेचर से उठाकर सीमेंट की ब्रेंच पर पटक भी दिया था सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद युवक ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
दमोह
जिला अस्पताल में घायल बुजुर्ग को नहीं मिला सरकारी वाहन
मालवाहक ऑटो में माल के ऊपर घायल बुजुर्ग को लिटाकर ले गए परिजन
वीडियो
दमोह: दमोह जिला अस्पताल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है यहां पर मृत व्यक्ति का शव ले जाने के लिए वाहन कभी नहीं मिलता वहीं बुजुर्गों के लिए तो कोई भी मदद यहां मिलना मुश्किल होती है, ताजा मामला सोमवार का है जब गंभीर घायल बुजुर्ग को इलाज के बाद घर ले जाने के लिए सरकारी वाहन नहीं मिला, परिजनों ने सरकारी वाहन के लिए बार-बार विनती की लेकिन किसी ने भी मदद नहीं कि अंततः परिजनों को अपने इस बुजुर्गों को मालवाहक ऑटो पर सामान के ऊपर लिटाकर ले जाना पड़ा, मानवता को शर्मसार करने वाला यह वीडियो दमोह जिला अस्पताल का है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां मरीज को सुविधा नहीं मिलती बल्कि सुविधाओं के नाम पर छलावा किया जाता है