झोलाछाप डॉ. की कार्रवाई से परेशान होम्योपैथिक डॉक्टरो ने अपनी समस्या रही कलेक्टर के समक्ष
दमोह: जिले के समस्त होम्योपैथिक चिकित्सक बड़ी सँख्या में सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुचे जहा कलेक्टर के नाम एक शिकायत पत्र दिया है। जिसमे बताया गया है। की विगत दिनों से जिस तरह से झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही के साथ साथ हम सभी रजिस्टर्ड एवं वैद्य एवं डिग्रीधारी चिकित्सकों पर भी प्रशासनिक कार्यवाही हो रही है एवं भ्रामक जानकारी देकर अनावश्यक रूप से लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है। जो कि सर्वथा गलत है। जिससे हम सभी होम्योपैथिक चिकित्सक मानसिक एवं सामाजिक रूप से आहत हो रहे हैं। क्योंकि आयुष चिकित्सा पद्धति में होम्योपैथिक चिकित्सकों का बहुत योगदान है। कोरोना काल में जिले में सर्वाधिक सेवायें हमारे होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा दी गई है और उन्हें एलोपैथिक (विशेष दवाईयों) को देने के लिए प्रशासन द्वारा नियुक्त किया गया तथा सभी ने अपनी निःस्वार्थ सेवायें प्रदान की एवं रजिस्ट्रेशन के लिये पॉल्युशन सर्टिफिकेट की बाध्यता होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए अनिवार्य न हो। जिसमे निवेदन करते हुए कहा है। कि हम सभी चिकित्सकों को उनके डिग्री अनुरूप प्रशासनिक रूप से सम्मान मिले एवं अनावश्यक कोई भी कार्यवाही हम होम्योपैथिक चिकित्सकों पर न की जाये। जिसमें हम समाज की सेवा निडर होकर कर सकें।