कलेक्टर श्री कोचर पहुंचे हटा एक्सीलेंस स्कूल सहित अन्य स्कूलों में विद्यार्थियों से रूबरू हुए
सी एम राइज स्कूल के निर्माण कार्य का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज प्रातः हटा एक्सीलेंस स्कूल सहित अन्य स्कूलों में पहुंचकर शैक्षणिक व्यवस्थाओ का जायजा लिया और विद्यार्थियों से संवाद किया। कलेक्टर श्री कोचर ने छात्राओं से उनके पाठ्यक्रम के विषय मे जानकारी लेकर उनका मार्गदर्शन किया और भविष्य की सम्भावनाओ के संबंध चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा परीक्षा में असफल छात्र हताश न हो,रुक जाना नही योजना के तहत सभी छात्र पुनः परीक्षा में शामिल होकर सफलता पा सकते हैं।
अपने भ्रमण के दौरान सी एम राइज स्कूल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कार्य समय-सीमा मैं पूरा किया जाए।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जिले में अलग-अलग जगह पर 6 सी.एम. राइज स्कूल बन रहे हैं। यह शासन की प्राथमिकता है, सभी जगह पर जाकर स्कूलों का जायजा लिया जा रहा है। तीन स्कूलों की विजिट कर चुका हूं यह चौथा स्कूल है जहां पर विजिट किया है। उन्होंने कहा यहां आने के दो उद्देश्य थे, पहला यहां पर रुक जाना नहीं के अंतर्गत दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की क्लासेस और पांचवी और आठवीं की क्लासेस चल रही है जिनको देखा है, असफल विद्यार्थी इसी साल उत्तीर्ण हो जाए और अगली कक्षा में जाएं, इसके लिए यहां पर क्लासेस बहुत अच्छी तरीके से चल रही हैं, जिसका निरीक्षण किया है। सी.एम. राइज स्कूल का निरीक्षण किया है, भवन का पूरा प्लान देखा है कि किस तरीके से बन रहा है। यहां पर निर्देश दिए हैं, काम समय-सीमा में होना चाहिए, कुछ काम में जो थोड़ी देरी हुई है उसको कंपनसिएट करने की जितनी कोशिश की जा सकती है, वह की जाएगी और काम की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा विद्यालय प्रशासन द्वारा जो इश्यूज बताए गए हैं उनको भी जल्दी से जल्दी रिजॉल्व करने की कोशिश की जाएगी।