सिटी कोतवाली क्षेत्र में 12 घण्टे के अंदर दूसरी चाक़ूवजी,घायल यात्री जिला अस्पताल में भर्ती
अज्ञात दो वाइक सवार युवक कर रहे थे महिला से छेड़छाड़
दमोह: सिटी कोतवाली क्षेत्र में 12 घण्टे के अंदर दो चाकूबाजी की घटना समाने आ चुकी है। मानो अपराधियों में पुलिस का भय बिल्कुल भी न हो अवैध हथियार लेकर अपराधी खुलेआम घूम रहे है। और चाकूबाजी कि वारदात को अंजाम दे रहे है। विगत सोमवार को की शाम बस स्टैंड से चाकूबाजी की घटना सामने आई थी जिसमे एक व्यक्ति घायल हुआ था जिसको जिला अस्पताल में भर्ती किया है। मंगलवार की सुबह फिर स्टेशन से अज्ञात वाइक सवारों के द्वारा एक यात्री पर चाकू से हमला कर घायल कर देने की घटना सामने आई है। घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती किया है। घायल सलकु अठ्या ग्राम बरखेड़ा थाना गैसाबाद ने बताया कटनी से लौटे थे स्टेशन पर चाय पी रहे थे तभी अज्ञात दो वाइक सवार आए और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगे जिनको रोकने पर चाकू से हमला कर फरार हो गए जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति को गम्भीर घाव है जिसे जिला अस्पताल में प्रथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल रेफर किया जा रहा है। पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए है।